Udaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashol Gehlot) ने हाल ही में राजनीतिक पदों की नियुक्तियां की है. नियुक्ति में राजस्थान विरासत संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष का पद प्राप्त करने वाले चित्तौड़गढ़ के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत (Surendra Singh Jadawat) जब चित्तौड़ पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत में जेसीबी से एक क्विंटल फूलों की बरसात की गई. इस दौरान वहां उमड़ी भीड़ कोरोना प्रोटोकॉल का पालना करना भूल गई. भीड़ में किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया हुआ था. ये नाजारा तब देखने को मिला जब हाल ही में प्रदेश में कोरोना केसों में कमी आई हैं.


जाड़ावत पर बरसाए जेसीबी से फूल


बता दें कि जाड़ावत के चित्तौड़ आने पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर एकत्रित हुए. जहां पर किसी भी व्यक्ति ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया, कोई भी व्यक्ति मास्क पहने हुए नजर नहीं आया और ना ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हुआ. कार्यकर्ता इस दौरान एक दूसरे को हटाकर जाड़ावत को माला पहनाने ही होड़ में लगे हुए थे. इसके बाद जेसीबी आई जिसमें एक क्विंटल फूल थे. उन फूलों को अध्यक्ष जाड़ावत पर बरसाया गया.


Karnataka Hijab Row: हिजाब विवाद पर अनिल विज बोले- हमें नहीं है कोई दिक्कत, लेकिन...


जानिए किसकी हुई नियुक्तियां


बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार को 122 विधायकों के समर्थन वाली सरकार में 49 को पद दिए गए. इसमें 44 बोर्ड, निगम, आयोग में 11 वरिष्ठ विधायक, 4 पूर्व विधायक, 2 पूर्व सांसद सहित 58 नेताओं को नियुक्तियां दी गई.


UP Assembly Election: प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली में बोलीं- प्रधानमंत्री खरीद रहे जहाज, किसान खाद के लिए दे रहे जान