Surya Grahan 2022: जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो उसका सीधा असर हमारे जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है.  साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की देर रात को शुरू होगा. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दोनो सूर्यग्रहण आंशिक हैं. बता दें कि 30 अप्रैल को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है, यह अमावस्या शनिवार के दिन पड़ने के कारण शनिचरी अमावस्या का योग बन रहा है. इस कारण चार राशियों पर सूर्य की विशेष कृपा बनेगी. ये ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगने जा रहा है. चलिए जानते हैं पंडित सुरेश श्रीमाली से कि राशि के अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए कि ग्रहण जनित दोष शांत हो सकते हैं.


ग्रहण जनित दोष शांत करने के लिए राशि अनुसार उपाय


 मेष राशि: - मेष राशि वाले जातक लाल कपड़े में मसूर की दाल एवं गुड़ बांधकर अपने सामने रख लें तथा घी का दीपक जलाकर ऊनी आसन पर बैठ जायें. हाथ जोड़कर अपने इष्टदेव का ध्यान करें तथा निम्न मंत्र के 108 बार जाप करें- ऊँ हृीं श्रीं लक्ष्मीनारायणाय नमः


 वृष राशि - वृष राशि वाले जातक सफेद कपड़े में चावल बांध कर अपने सामने रख लें तथा कपूर की टिकिया एवं घी का दीपक जला लें. ऊनी आसन पर बैठकर अपने इष्टदेव का ध्यान कर निम्न मंत्र की एक माला जाप करें - ऊँ गोपालाय उत्तर ध्वजाय नमः मंत्र जाप के पश्चात् उक्त चावलों व कपड़े को किसी मंदिर में दान कर दें.


मिथुन राशि - मिथुन राशि वाले जातक हरे कपड़े में मूंग बांधकर अपने सामने रख लें तथा घी का दीपक जला कर निम्न मंत्र की एक माला जाप करें- ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः, मंत्र जाप के पश्चात् मूंग को वस्त्र सहित किसी देवी मंदिर अथवा विष्णु मंदिर में चढ़ा दें.


कर्क राशि - कर्क राशि वाले सफेद कपड़े में चावल, मिश्री तथा चांदी का छोटा सा टुकड़ा या तार रख कर पोटली बना लें. इस पोटली को अपने सामने रखकर घी का दीपक जला लें तथा अग्रांकित मंत्र की एक माला जाप करें- ऊँ हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नमः, मंत्र जाप के पश्चात् यह सामग्री किसी शिव मंदिर के पुजारी को दान कर दें.


सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातक गेहूं तांबे के पात्र में भरकर उसके ऊपर थोड़ा सा गुड़ एवं लाल चंदन का एक टुकड़ा रख लें। अब सूर्य देव को प्रमाण कर घी का एक दीपक जला लें.  सिंह राशि वालों को निम्न मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिये- ऊँ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधाराय नमः, मंत्र जाप करने के पश्चात् किसी पुजारी को उक्त सामग्री सहित ताम्र पत्र का दान कर देना चाहिये.


कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातक भीगे हुए मूंग 125 ग्राम एवं 5 इलायची अपने सामने रख लें. घी का दीपक जला कर इष्टदेव का ध्यान करें. इसके पश्चात् निम्न मंत्र का 108 बार जाप कर इस सामग्री को गाय को खिला दें- ऊँ नमो प्रीं पीताम्बराय नमः


तुला राशि- तुला राशि वाले जातक एक प्याले या बर्तन में सवा किलो ज्वार लेकर अपने सामने रख लें तथा घी का दीपक जला कर अपने इष्टदेव का ध्यान करें तथा निम्न मंत्र का 108 बार जाप कर इस ज्वार को पक्षियों को चुगने हेतु डाल दें- ऊँ तत्त्वनिरजनायतारकरामाय नमः


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातक किसी लाल कपड़े में लाल रंग की कोई भी मिठाई अथवा रेवड़ी स्वेच्छा से उचित मात्रा में बांध लें. इसके पश्चात् इस मिठाई वाले कपड़े को अपने सामने रखकर घी का दीपक जला लें तथा निम्न मंत्र का 108 बार जाप कर इस मिठाई को किसी हनुमान मंदिर के पुजारी को भेंट कर दें. ऊँ नारायणाय सुरसिंहासनाय नमः


धनु राशि- धनु राशि वाले जातक 5 पीले फल, 5 हल्दी की साबुत गांठ एवं पीले कपड़े में 11 रूपये बांध कर अपने सामने रख लें. घी का दीपक जलाकर निम्न मंत्र की एक माला जापकर यह सामग्री किसी वृद्ध व्यक्ति को दान दे दें. ऊँ श्री देवकृष्णाय ऊध्र्वान्तकाय नमः


मकर राशि- मकर राशि वाले जातक लोहे के पात्र में काले उड़द, काले तिल 125-125 ग्राम लेकर अपने सामने रख लें. मीठे तेल (तिल तेल) का दीपक जला लें और निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें. ऊँ श्रीं वत्सलाय वत्स राजाय नमः मंत्र जाप के पश्चात् उक्त सामग्री को किसी डकौत को दान दे दे या पीपल वृक्ष के नीचे रख दें.


कुंभ राशि - कुंभ राशि वाले जातक मिट्टी के कुल्हड़ में तिल का तेल भर कर अपने सामने रख लें. तेल का ही दीपक जलायें तथा निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें- ऊँ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नमः, इसके बाद इस तेल पात्र में अपना मुख देखकर इसे डाकौत को दान कर दें


मीन राशि- मीन राशि वाले जातक चने की भीगी हुई दाल 125 ग्राम लेकर उस पर थोड़ा सा गुड़ रखें एवं अपने सामने रख लें.  घी का दीपक जला निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें-ऊँ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नमः, अब दाल एवं गुड़ को पीली गाय को खिला दें.


ये भी पढ़ें


Jaipur Airport Ranking: देश के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डे की श्रेणी में पिछड़ा जयपुर एयरपोर्ट, ताजी रैंकिग ने किया निराश


Rajasthan: भीषण गर्मी से पैदा हुए जल संकट के कारण इंसान और जंगली जीवों में संघर्ष, तेंदुए की मौत, 8 लोग घायल