Surya Grahan 2023 Sutak Kal: आज वैशाख अमावस्या है. आज साल का पहला संकरित सूर्य ग्रहण है. इसे विज्ञान की भाषा में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहते हैं. सामान्य तौर पर जब सूर्यग्रहण का असर भारत में होता है, तो मंदिरों के कपाट 12 घंटे पहले बन्द हो जाते हैं. चूकिं, इस बार भारत में सूर्यग्रहण का असर नहीं है इसलिए यहां के मंदिरों पर कोई असर नहीं है. 


गोविंद देव मन्दिर से जुड़े आचार्य अशोक शास्त्री का कहना है कि इस सूर्य ग्रहण पर आज गोविंद देव जी मंदिर खुला रहेगा क्योंकि यहां पर सूतक नहीं लगा है. ग्रहण के असर पर 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. भारत में इसका कोई असर नहीं है, तो ऐसे में अब मंदिरों पर भी इसका असर नहीं दिखाई देगा. शास्त्री का कहना है कि सूर्य ग्रहण का असर नहीं है तो ऐसे में गोविंद देव जी मंदिर खुला रहेगा और सबकुछ पहले जैसा रहेगा.


सभी मंदिर खुले रहेंगे
गोविंद देव जी मंदिर जयपुर के आराध्य देव हैं. उसके अलावा मोती डूंगरी तमाम मंदिरों में पूजा पाठ पहले की तरह हो रहा है. सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं है. ऐसे में मंदिरों में पूजा-पाठ तेजी से जारी है. हर चीज पहले कि तरह ही हो रही है. राजस्थान में मौसम थोड़ा सा बदला हुआ है और आंधी की स्थिति बनी हुई है. सामान्य तौर पर सूर्य ग्रहण होने पर जयपुर में ज्यादा असर दिखाई देता है. क्योंकि यहां पर जितने मंदिर हैं चाहे वो हनुमान जी का हो, गणेश जी का हो कृष्ण या राम जी का सभी मंदिरों में शांति बनी रहती है.


 लगभग 12 घंटे तक खोले के हनुमान जी के  मंदिर भी इसी तरीके का माहौल रहता है. लेकिन सूतक यहां पर नहीं लगा है ऐसे में सभी मंदिर खुले हुए हैं और अपने श्रद्धा भाव से लोग पूजा पाठ करने में लगे हैं.


IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स पर अतिक्रमण का आरोप, खेल मंत्री अशोक चांदना बोले- 'अगले मैच से पहले अगर...'