Rajasthan: भरतपुर में एक साथ लाखों स्टूडेंट्स ने किया सूर्य नमस्कार, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड!
Bharatpur News: भरतपुर के सरकारी और निजी विद्यालयों में आज एक साथ 3 लाख 12 हजार छात्र - छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें 3 लाख 12 हजार छात्र - छात्राओं ने भाग लिया.
![Rajasthan: भरतपुर में एक साथ लाखों स्टूडेंट्स ने किया सूर्य नमस्कार, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड! Surya Namaskar included in Guinness Book of World Records in Bharatpur ANN Rajasthan: भरतपुर में एक साथ लाखों स्टूडेंट्स ने किया सूर्य नमस्कार, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/9ef7e8b6f50580a8320ce17b7937d4241707985939031758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Surya Namaskar: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार भरतपुर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज 15 फरवरी गुरुवार को सुबह 10.15 बजे से 11बजे तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. भरतपुर जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में आज एक साथ 3 लाख 12 हजार छात्र - छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया.
भरतपुर जिले का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. जिसमें एक साथ 3 लाख 12 हजार छात्र - छात्राओं ने भाग लिया है. जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने 15 मिनट में 3 बार सूर्य नमस्कार किया. इस कार्यक्रम में छात्र - छात्रों के अलावा अध्यापक -अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया.
पर्यवेक्षण के लिये लगाए प्रभारी अधिकारी
जिला कलेक्टर ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों को कार्यक्रम के प्रभावी आयोजन एवं पर्यवेक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया. जिला कलक्टर ने मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिविल लाइंस के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, महाराजा बदन सिंह माध्यमिक विद्यालय के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम, पी एम स्कूल महाराजसर के लिये सचिव नगर विकास न्यास कमलराम मीणा, महात्मा गांधी रा.वि. विजयनगर के लिये भू-प्रबंध अधिकारी मुनिदेव यादव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर के लिये महानिरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन सुनील आर्य.
वहीं महात्मा गांधी रा.वि. कृष्णानगर के लिये सहायक कलेक्टर ओमप्रकाश मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक बहनेरा के लिये उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, महात्मा गांधी राजकीय विद्यलाय सेवर के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलाह के लिये तहसीलदार भरतपुर महेश चन्द शर्मा एवं को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया .
क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल बंसल ने बताया की, भरतपुर जिले में 3 लाख 12 हजार छात्र -छात्राओं ने आज एक साथ सूर्य नमस्कार किया. सभी विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था और सभी अधिकारियों को विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. सूर्य सप्तमी के अवसर पर राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री के द्वारा सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देशित किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की संपूर्ण सृष्टि में सूर्य ही एक मात्र ऊर्जा के स्रोत हैं. सूर्य से प्रकाश मिलता है. सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक है. इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक किया गया है. 11 बजे से 2 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल पर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. ताकि राजस्थान का यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सके.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जाट आरक्षण की मांग को लेकर समिति की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से हुई वार्ता, क्या जारी रहेगा महापड़ाव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)