Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 15 फरवरी को होगा सूर्य नमस्कार, क्या है शिक्षा विभाग का आदेश?
Rajasthan School: राजस्थान के शिक्ष मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के एक कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार का आह्वान किया था.इस क्रम में अगले महीने सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार आयोजित किया जाएगा.
Surya Namaskar in Rajasthan School: राजस्थान में अगले महीने 15 फरवरी को "सूर्य सप्तमी" पर सभी सरकारी स्कूलों में सामूहिक "सूर्य नमस्कार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को सुबह की प्रार्थना में "सूर्य नमस्कार" कराने का निर्देश दिया है.
स्कूलों में सूर्य नमस्कार आयोजित करने को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि विभाग का लक्ष्य 15 फरवरी को सभी स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित करके विश्व रिकॉर्ड बनाना है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के निदेशक ने मीडिया को बताया कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास पहले ही शुरू हो चुका है. सभी छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ सूर्य नमस्कार करें.
'योग्य शिक्षकों से प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश'
सूर्य नमस्कार स्कूलों लागू किए जाने संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि सूर्य सप्तमी का आयोजन सिर्फ एक दिन के लिए किया जा रहा है, लेकिन अगर सरकार निर्देश देगी तो सूर्य नमस्कार के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए इसे नियमित अभियान बनाने के लिए आगे आदेश जारी किए जाएंगे. मोदी ने कहा कि 23 जनवरी को जारी आदेश में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों और छात्रों को योग्य प्रशिक्षकों के जरिये सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया जाए.
'15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड'
निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि 15 फरवरी को सभी स्कूलों में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, ग्रामीण एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को 15 फरवरी को दोपहर दो बजे तक प्रतिभागियों की संख्या के बारे में अद्यतन जानकारी भेजने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: