Cricket Sushila Meena News:: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने प्रतापगढ़ की नवोदित क्रिकेटर सुशीला मीणा से वीडियो कॉल पर बात की. उपमुख्यमंत्री ने उसे उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी और जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुशीला मीणा के स्कूल के मैदान, जहां वे प्रैक्टिस करती है, उसे सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा.
दीया कुमारी ने सुशीला से पूछा, ''जहां आप खेलते हो, ग्राउंड अच्छा है ?'' इस पर उधर से पहले जवाब हां आया औऱ फिर ना आया. इस पर दीया कुमारी ने कहा कि पहले तो आपने हां में जवाब दिया था कोई बात नहीं हम उसे और अच्छा बना देंगे. इसके बाद दीया कुमारी ने सुशीला को जयपुर आने का न्योता देते हुए कहा, " आप जयपुर मिलने आना. बहुत आगे बढ़ो और बहुत तरक्की करो. बहुत बड़ी क्रिकेटर बनो, प्रदेश और देश का नाम रौशन करो.''
सचिन तेंदुलकर ने खुद इस नवोदित खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया था और जहीर खान को टैग करते हुए लिखा था, ''सहज और सरल. देखने में प्यारा! जहीर खान, सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक मिलती है. क्या आपने भी इसे देखा है?'' इस पर जहीर खान ने जवाब दिया, ''आप बिल्कुल सही है. मैं इससे और अधिक सहमत नहीं हो सकता. उनका एक्शन कितना सहज और प्रभावी है.''
आर्थिक संकट से जूझ रहा परिवार
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली 13 साल की सुशीला मीणा की तेज गेंदबाजी का हर कोई दीवाना हो गया. गरीबी से जूझ रही सुशीला मीणा की गेंदबाजी देख शनिवार सुबह से बधाई देने वालों का तांता लग गया. कोई बल्ला तो कोई बॉल लेकर पहुंचा तो कोई नगदी इनाम दिया. डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने सुशीला मीणा से वीडियो कॉल कर उसे बधाई दी. साथ ही हर संभव मदद का भी वादा किया.
पिता ने बेटी की प्रतिभा पर कही यह बात
सुशीला मीणा के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी बेटी को क्रिकेट खेलने में रुचि है. हमने तो उसको कभी रोका नहीं. खेलने के लिए भेजा करते थे, हम गरीब हैं लेकिन कैसे भी करें मजदूरी करके बॉल लाकर देते थे और खेलती थी, आगे सरकार से निवेदन है कि उसकी सहायता कर दें और उसको आगे लेकर जाएं, देश का नाम रौशन करे और हम को इतना पता नहीं था कि सचिन तेंदुलकर जी ने भी मेरी बेटी के लिए ट्वीट किया, उसके लिए उनका धन्यवाद, मेरी बेटी अभी पांचवी क्लास में पढ़ रही है, तीन साल की उम्र से उसने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
सरकार से सुशीला ने की मदद की अपील
सुशीला मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं पांचवी कक्षा में पढ़ती हूं, मेरे गुरुजी ने मुझे बॉलिंग करना सिखाया. मैं टीवी में देखती थी, तो मैंने भी सोचा कि पढ़ाई के साथ बॉलिंग और बैटिंग भी सीख लूं, मैं क्रिकेट दिन में दो घंटे खेलती हूं. मुझे खेल बहुत पसंद है. सचिन तेंदुलकर के ट्वीट करने पर बहुत अच्छा लगा और सरकार साथ देगी तो आगे जाकर देश का नाम जरूर रौशन करुंगी.''
ये भी पढ़ें- Jaipur: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो