Swachh Bharat Mission: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई. इस स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत सार्वजनिक जगह रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, समुद्र किनारे व नदियों के किनारों पर एक घंटे तक सफाई अभियान चलाया गया. रविवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सफाई कार्यक्रम में भागीदारी निभाकर स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दोहराया.


स्वच्छता अभियान में लिया भाग
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व रेलवे परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर राई का बाग रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में भागीदार बने. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद करोड़ों लोगों ने लाखों जगह पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में भाग लिया है. स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान का आह्वान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.


एक घंटे का किया श्रमदान
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर रेलवे परिवार के सदस्यों बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में भागीदारी निभाई. उन्होंने एक घंटे का श्रमदान किया गया है. इस दौरान शेखावत ने सफाई रखने के लिए आमजन को प्रेरित करने का आह्वान भी किया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश स्वच्छता को ही सर्वोपरि मान्य और व्यवहार में लाने का संकल्प लेने की बात कही. इस दौरान रेलवे के डीआरएम पंकज कुमार सिंह सहित बीजेपी जिला जोधपुर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.


'महात्मा गांधी का संदेश सर्वोपरी'
वहीं जोधपुर रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन पर सेवा कार्य किया गया. इस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश स्वच्छता को ही सर्वोपरि मान्य और व्यवहार में लाने का संकल्प लेने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है BJP की लिस्ट? दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक आज