Rajasthan CM Principal Secretary News: आईएएस अधिकारी टी रविकांत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे. टी रविकान्त फिलहाल प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग में है. अब उन्हें राजस्थान के सीएम के प्रमुख सचिव का अस्थाई कार्यभार दिया गया है. वहीं आनन्दी फिलहाल शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव का अस्थाई कार्यभार दिया गया है. इसके साथ ही डॉ. सौम्या झा जो की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद हैं, उन्हें मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है.


टी रविकांत 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं आनंदी 2007 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. डॉ सौम्या झा 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. विभाग का कहना है कि इन अधिकारियों का पदस्थापन अस्थायी तौर पर किया गया है और ये अपने अपने वर्तमान पद का कार्य भी देखते रहेंगे. भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उसके तुरंत बाद ही यह आदेश जारी किया गया.


राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होते ही नए भजनलाल शर्मा  के गांव अटारी में जेसीबी पहुंची और सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. इसके साथ ही भरतपुर के जवाहर नगर स्थित सीएम मकान के सामने पानी के लीकेज को सही करने वाटर वर्क्स की टीम भी पहुंच गई. भजनलाल शर्मा के घर के पास कचरा पड़ा था, जिसे उठाने के लिए नगर निगम की टीम भी पहुंच गई.


वहीं जैसे ही भजनलाल शर्मा के नाम का एलान मुख्यमंत्री के लिए हुआ टीम पाइप लाइन को सही करने पहुंच गई. सफाईकर्मियों की टीम भजन लाल शर्मा के निवास के पास साफ सफाई में लग गई. पड़ोसियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई नहीं सुनता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री के शपथ लेने से पहले ही प्रशासन सतर्क हो गया है.


Rajasthan: अशोक गहलोत ने नए सीएम भजनलाल शर्मा को दी बधाई, कहा- 'आशा है कि हमारी योजनाओं को...'