Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: बांसवाड़ा लोकसभा सीट में कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी में गठबंधन है, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत आदिवासी पार्टी को वोट देने के लिए कह रही है. इस गठबंधन में कई जगह पार्टी में ही असमंजस पैदा हो रही है. एक ताजा उदाहरण उदयपुर से ही सामने आया है.


यहां कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी को ही झूठा बता दिया है. इसके बाद अब चर्चाएं होने लगी है कि कार्यकर्ता भी असमंजस में है कि कांग्रेस पार्टी कहां साथ है और कहां विरोध में. जानिए प्रत्याशी पूर्व आईएएस ने क्या कहा.


'आदिवासी पार्टी सपने दिखाती है'

 

उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस और पूर्व उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा से भारत आदिवासी पार्टी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है. भारतीय जनता पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी सपने दिखाकर सत्ता में आते हैं. वह लम्बे नहीं चलते.

 

उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी की बात की जाए तो उन्होंने युवाओं को सपने दिखाई कि बिना प्रतियोगी परीक्षा के नौकरी मिल जाएगी, वन विभाग को चार दिवारी हटाकर भूमि आवंटन कर देंगे, उदयपुर में एक इंडस्ट्री में बाहरियों को नौकरी हटाकर स्थानीय को देंगे.

 

इस तरह के सपने दिखाकर आप लंबे नहीं चल सकते. आने वाले समय में 4 जून को क्लियर हो जाएगा के भारत आदिवासी पार्टी को कितने वोट मिलते है. जब उनसे पूछा की बांसवाड़ा में तो समझौता है भारत आदिवासी पार्टी के साथ, उन्होंने कहा कि मैं उदयपुर लोकसभा सीट को बात करूंगा.

 

कांग्रेस की विचारधार से प्रभावित रहा


 

ताराचंद मीणा ने कहा ''शुरू से मैं कांग्रेस विचारधारा से प्रभावित रहा हूं लेकिन पोस्ट पर रहते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकार में बेहतर काम किया. उस समय कांग्रेस भाजपा नही रहता हैं दिमाग में. आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 सीट पार का नारा लगा रही है, जबकि वे 400 सीट पार नहीं, बल्कि 4 जून को ये तड़ी पार होंगे. ''

 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांव-गांव में सड़क, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी आदि विकसित करने का काम कांग्रेस ने किया.