Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्रदेश की सरकार वह मंत्री लगातार विकास कार्य भी कर रहे हैं. साथ ही अच्छी पढ़ाई के दावे भी किए जा रहे हैं लेकिन हाल कुछ अलग ही है क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे ही नजर आ रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, दरअसल एक वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल के अध्यापक सोते हुए नजर आए. इस वीडियो में सरकारी स्कूल के अध्यापक समय पर स्कूल तो पहुंच गए लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद बच्चों को पढ़ाना भूल कर कुर्सी पर बैठकर नींद लेकर दिखे ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकारी स्कूलों और शिक्षकों के प्रति लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया अभी दे रहे हैं.


जोधपुर का है वायरल वीडियो
जोधपुर के पीपाड़ सिटी के रामड़ावास खुर्द गांव की एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का वायरल वीडियो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. 1 मिनट 48 सैकंड के वीडियो में विद्यार्थी स्वयं अध्ययन कर रहे हैं और प्रधानाध्यापक टेबल पर सिर नीचे रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने कहा कि पीपाड़ के सीबीइओ सोहनसिंह को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है. बीएलओ सोहनराम ने बताया कि शनिवार को प्रधानाचार्य की अचानक तबीयत इस खराब हो गई. मौके का फायदा उठाते हुए किसी व्यक्ति ने ये वीडियो बना लिया है जो वायरल हो गया है. 


 यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Rajasthan: जयपुर की एक कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप...जानें- वन की टीम ने क्या किया