Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान के 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. नवाचार करने, अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के मामले में राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Shiksha Vibhag) ने जिलों की रैंकिंग भी जारी की है. शिक्षा विभाग की रैंकिंग में जयपुर को पहला स्थान, चूरू को दूसरा स्थान और बूंदी जिले को तीसरा स्थान मिला है. तीनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र यादव, भंवर लाल जांगिड, चुरू के संतोष कुमार महर्षि, निसार अहमद खान, बूंदी से तेज कंवर, राम सिंह मीणा सम्मानित होंगे.
शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को मिलेगा नकद पुरस्कार
राज्य सरकार की ओर से कक्षावार बनी तीनों श्रेणियों के उच्चतम वरीयता प्राप्त 1272 शिक्षकों का अंतिम चयन किया गया है. 99 शिक्षकों का राज्य स्तर पर, 99 शिक्षकों का जिला स्तर पर और 1074 शिक्षकों का ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया जाना है. परफॉर्मेंस यानी शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूल मैनेजमेंट, व्यवहार, परिणाम सहित अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी की गई है. शिक्षक दिवस पर होने वाले सम्मान के साथ-साथ शिक्षकों को नकद पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 99 शिक्षकों को 21 हजार, जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले 99 शिक्षकों को 11 हजार और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले 1074 शिक्षकों को 5100 का पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
Rajasthan Jobs: राजस्थान हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें- कबतक कर सकते हैं अप्लाई?
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रहेंगे मौजूद
शिक्षा विभाग की तरफ से आमंत्रण कार्ड भी जारी किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, अध्यक्ष के तौर पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव मौजूद रहेंगे. राजस्थान शिक्षा विभाग ने स्कूलों की रैंकिंग की प्रक्रिया 2015 से शुरू की थी. पहले रमसा यूनिट फिर एसएसए यूनिट रैंकिंग जारी करने लगी. इसके बाद 2018 में शिक्षा विभाग का एकीकरण होकर एक ही रैंकिंग जारी होने लगी. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (Rajasthan School Shiksha Parishad) कई मापदंड पर रैंकिंग जारी करता है. स्कूल को 43 पैरामीटर के आधार पर सूचना अपलोड करनी होती है. नामांकन वृद्धि, प्रारंभिक पंचायत, स्कूलों में बिजली कनेक्शन की उपलब्धता, सुरक्षित पेयजल, खेल का मैदान, चारदीवारी, सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर , उपलब्ध ज्ञान, समाधान सहित कई सूचनाएं प्रदान करनी होती है. उसके आधार पर स्कूलों की रैंकिंग (Schools Ranking) निकाली जाती है.
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए-कैसे करें अप्लाई और कितना लगेगा शुल्क