Alwar News: राजस्थान सरकार के द्वारा नए पात्र लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए खोले गए पोर्टल को 30 अप्रैल को बंद कर दिया गया. लेकिन तकनीकी खामियों के कारण गोविंदगढ़ क्षेत्र के काफी लाभार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के द्वारा 4 अप्रैल को खाद्य सुरक्षा का पोर्टल ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए खोला गया था, जोकि 30 अप्रैल तक चला था. लेकिन पोर्टल गोविंदगढ़ क्षेत्र के उपखंड कार्यालय खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण से फॉर्म भरने में समस्या हो रही थी. तकनीकी खामियों के चलते रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम 28 अप्रैल को शुरु हो पाया, जिससे गिने-चुने ही फॉर्म ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो पाए.
फॉर्म 1 तारीख के बाद ऑनलाइन शो हो सकते हैं
कार्मिकों के अनुसार यह फॉर्म 1 तारीख के बाद ऑनलाइन शो होने लग जाएंगे, लेकिन अभी तक कोई भी उपखंड कार्यालय का कार्मी इस बारे में कोई जवाब देने को तैयार नहीं है कि यह फॉर्म ऑनलाइन रजिस्टर्ड हुए हैं या नहीं. वहीं वर्तमान उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर का भी यहां से स्थानांतरण भुसावर भरतपुर के लिए कर दिया गया है. उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ का पद रिक्त है जिस कारण से इस समस्या का समाधान हो पाया है या नहीं यह भी बिना अधिकारी के पता लगना अब असंभव सा हो गया है.
Jodhpur Violence: जोधपुर के इन 10 थाना क्षेत्रों कल रात बारह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जानें
दो ही दिन फॉर्म ऑनलाइन हो पाए
गोविंदगढ़ तहसील के ई मित्र संघ के अध्यक्ष बहादुर सैनी के अनुसार उनके द्वारा जो भी फॉर्म ऑनलाइन किए गए हैं वह सीमित दायरे में हुए हैं, क्योंकि पोर्टल पर मात्र दो ही दिन फॉर्म ऑनलाइन हो पाए हैं. जिसके कारण से पूरे लाभार्थियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. अगर सरकार इस क्षेत्र को थोड़ी सुविधा दे तो अतिरिक्त समय में अन्य लाभार्थियों के फॉर्म ऑनलाइन हो पाएंगे.
Alwar News: अलवर में IPL में सट्टा लगाते हुए तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बरादम किया ये सामान