Rajasthan News Today: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तीन बड़े अहम फैसले लिए हैं. इस फैसले  का असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को 15 अगस्त 2024 तक ई- केवाईसी करवाना आवश्यक है. 


इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि  सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में यह केवाईसी अनिवार्य किया गया है. 


उन्होंने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर एक- एक करके सभी लोग ई- केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, ऐसा नहीं करने  पर उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जायेगा.


'ई-मित्र से बनेंगे प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड'
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे. 


उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं बना है, वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के ई- श्रम कार्ड और आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी ई- मित्र पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं. 


ई-श्रम, आधार को राशन कार्ड से कराएं फीड
राजस्थान के कैबिनटे मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अगर इससे पहले ही राशन कार्ड बना हुआ है, तो ऐसी स्थिति में अपने अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड को राशन कार्ड में सीडिंग ई- मित्र को अनिवार्य रूप से करवाएं.


तीज पर जयपुर में आधे दिन की छु्ट्टी
जयपुर शहर में तीज मेले पर राज्य सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. आगामी 7 अगस्त को तीज के त्यौहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश का ऐलान किया गया है.


ये भी पढ़ें: अब जोधपुर में दीवार बनी काल, तेज बारिश में ढही, मलबे में दबने से 3 की मौत और कई घायल