(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather and Pollution Today: राजस्थान में धूप निकलने से बढ़ा पारा, 'जवाद' चक्रवात का कोई असर नहीं
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. धूप निकलने की वजह से दिन का तापमान बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात जवाद का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा.
Rajasthan Big Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में मौसम साफ हो रहा है. ऐसे में दिन में ठंड अभी ज्यादा महसूस नहीं की जा रही है. हालांकि रात में सर्दी का सितम बढ़ रहा है. शनिवार को दिन में तेज धूप निकली और रात में कई शहरों का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. सबसे ज्यादा सर्द रात सीकर के फतेहपुर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जयपुर समेत उत्तरी राजस्थान के जिलों में सुबह में सर्दी कुछ ज्यादा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. धूप निकलने की वजह से दिन का तापमान बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात जवाद का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा. हालांकि इस चक्रवात के निकलने के बाद हवाओं का पैटर्न बदल सकता है. उत्तर से सर्द हवाएं दक्षिण और मध्य भारत की तरफ चलने की संभावना है.
राजस्थान के बड़े शहरों में आज ऐसा है मौसम का हाल...
जयपुर
जयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 है.
उदयपुर
उदयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 है.
कोटा
कोटा में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जोधपुर और उदयपुर की तरह यहां बी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 है.
ये भी पढ़ें-