Rajasthan Weather Update: चूरू और चित्तौड़गढ़ में रिकॉर्ड तोड़ रही है सर्दी, जानिए आज कैसा रहेगा राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम
MP-Rajasthan ka Mausam: रविवार को प्रदेश का राजगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर भी चली.
जयपुर/भोपाल: राजस्थान में एक बार फिर शीतलहर चलने लगी है.शनिवार मकर संक्राति से ही पूरे प्रदेश में तेज सर्दी फिर शुरू हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर शीत लहर से अति शीत लहर दर्ज किया गया. रविवार को प्रदेश में ठंड का आलम यह रहा कि चूरू में पारा माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं चित्तौड़गढ़ में भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया. वहां तापमान माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मध्य प्रदेश में भी अभी सर्दी लोगों को सता रही है. रविवार को प्रदेश का राजगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर भी चली.
राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टांक, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान शीतलहर चल सकती है और पाला पड़ सकता है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा नागौर. हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर और झुंझुनू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों में अति शीत लहर चल सकती है और पाला पड़ सकता है. कई जिलों में शीत दिवस (मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के बराबर या कम होना और अधिकतम तापमान सामान्य से माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस से माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम होना.) पर भी दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के कई स्थानों पर भीषण शीतलहर का प्रकोप है. इसकी वजह से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है.प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
मध्य प्रदेश का मौसम
वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. वहीं नौगांव और इंदौर में शीत दिवस रिकॉर्ड किया गया तो राजगढ़ और गुना में शीतलहर चली. विभाग के मुताबिक छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिले में हल्का से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा.सागर और भोपाल संभाग के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा शहडोल और ग्वालियर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के बाकी संभागों में मौसम सामान्य बना रहा.
वहीं अगर सोमवार के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विज्ञान विभाग ने चंबल संभाग, सागर, छतरपुर, टीमकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, गुना, ग्वालियर और दतिया में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं चंबल संभाग, भोपाल, रायसेन, राजहढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया में शीतलहर चल सकती है. इसके अलावा गुना, भिंड और दतिया में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें