Rajasthan News: आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में तनाव जैसा माहौल है. इसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं. यहीं नहीं, गुजरात के दाहोद जाने वाले हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.चौकाने वाली बात तो यह की बांसवाड़ा एसपी और कलेक्टर ने गत देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस तक बुलाई.इन हालातों का कारण है आदिवासी आरक्षण मंच मिशन के 73 केंद्रीय संघर्ष समिति की तरफ से 25 अगस्त को हाइवे जाम की चेतावनी. समिति की मांग आरक्षण को लेकर है. इसके लिए गत दिनों एक कार्यक्रम में 25 अगस्त को हाईवे जाम की चेतावनी जारी की गई थी. 


आदिवासी आरक्षण मंच मिशन ने दी थी चेतवानी


दरअसल समिति ने तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कार्यक्रम भी हुआ था.इसमें मांगे रखी गई थी कि अनुसूचित क्षेत्र ने स्थानीय और अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती और पदोन्नति और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के जनजातीय वर्ग को जनसंख्या में अनुपात में 70.42 फीसदी आरक्षण दिया जाए. इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं प्रोफेसर कमलकांत कटारा, उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो गुजरात जाने वाले दाहोद हाइवे को जाम किया जाएगा.इसके बाद से इसकी काफी चर्चाएं चल रही थी और पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ था.


एक दिन पहले पुलिस आई एक्शन मोड ने
25 अगस्त को दाहोद हाइवे जाम करने की चेतावनी पर एक दिन पहले बांसवाड़ा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई. आंदोलन की अगुवाई कर रहे कमलकांत कटारा को प्रिवेंटिव एक्शन में गिरफ्तार किया गया. वहीं कई लोगों को पाबंद किया गया. यही नहीं सभी थानों को अलर्ट मोड पर रख गया और हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.इसके अलावा रिजर्व में भी कई टुकड़ियां रखीं. वहीं कलेक्टर ने दो माह तक धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई.पुलिस के इस एक्शन के बाद अभी तक हालत शांत हैं.हाईवे पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचा है. 


कानूनी कार्रवाई की चेतावनी 
बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह और कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस बुलाई.एसपी अभिजीत ने बताया कि कमलकांत कटारा ने गत दिनों प्रेस कान्फ्रेस की थी. उसमें अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम और महापड़ाव की कहा था.इसको।लेकर कमलकांत कटारा को समझाइश की लेकिन वह नहीं माने.फिर प्रिवेंटिव एक्शन के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया.इसके साथ ही 170 लोगों को पाबंद भी किया गया है.हाइवे खुला है और कोई भी आ जा सकता है. लेकिन जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर कार्यवाही होगी.


कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में त्योहार है, बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दो माह के लिए धारा 144 लागू की गई है.अक्टूबर तक लागू रहेगी.धार्मिक आयोजन को परमिशन मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह शेखावत को दिखाए काले झंडे, इस बात की कर रहे थे मांग