Rajasthan News: दो पक्ष के युवकों के बीच मारपीट से उदयपुर में तनाव, एसपी ने किसी तरह से संभाले हालात
Udaipur News: उदयपुर में देर रात तनाव हो गया. वाल्मीकि समाज और समुदाय विशेष के युवकों ने बीच मारपीट हुई. इस दौरान तलवारें भी चलीं और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसमें कई युवक घायल हो गए.
Rajasthan Crime News: उदयपुर में बुधवार देर रात तनाव हो गया. वाल्मीकि समाज और समुदाय विशेष के युवकों ने बीच मारपीट हुई. यही नहीं इस दौरान तलवारे चलीं और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई.इस मारपीट में कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.हालत ऐसे हो गए कि देर रात एसपी भुवन भूषण यादव को तक फील्ड में उतरना पड़ा. उन्होंने क्षेत्र में पुलिस जाब्ता के साथ दौरा किया.
किसी भी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई है रिपोर्ट
पुलिस ने किसी तरह से माहौल तो शांत कर दिया लेकिन सुबह तक किसी पक्ष की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.यह घटना शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में हुई.यहां के थानाधिकारी इंस्पेक्टर रविन्द्र चारण ने बताया कि मामला शांत है और अभी किसी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है. घटना में तीन युवक को चोटें आई हैं. पुलिस तैनात है और जांच की जा रही है.
यह घटना शहर के मल्ला तलाई के गांधीनगर कॉलोनी में हुई. पुलिस के अनुसार रात बाल्मीकि समाज और समुदाय विशेष के कुछ युवक कॉलोनी में खड़े हुए थे. वह एक दूसरे को देख रहे थे और घूर रहे थे. इसी बात को लेकर एक दूसरे में कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया, लेकिन लोगों ने समझाइश कर मामला शांत किया.कुछ ही देर बाद फिर युवक उग्र हुए और और तलवारें चलने लगीं. इसके साथ ही वाल्मीकि समाज के घरों के सामने खड़ी नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहनों सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. तलवार के हमले से दोनों पक्षों के 3 युवक घायल हुए हैं.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
मारपीट और हंगामे की सूचना मिलने पर एएसपी मंजीत सिंह, डीएसपी राजेंद्र जैन, डीएसपी शिप्रा राजावत, थानाधिकारी रविंद्र चारण, नाई थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू, घंटाघर थानाधिकारी नरपत सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्पिटल और कॉलोनी में तैनात हो गया.फिर एसपी भुवन भूषण यादव पहुंचे और दौरा कर घटना का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें