थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती, राजस्थान पुलिस कर रही जांच
Udaipur News: उदयपुर में थाईलैंड की एक महिला पर्यटक को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Thailand Woman Shot in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां पर थाईलैंड से घूमने आई एक महिला को अज्ञात शख्स ने गोली मार दी. गोली महिला की पीठ पर लगी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
थाईलैंड की महिला टूरिस्ट माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी हुई थी. यह गोली कब और किसने मारी, पुलिस को अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. अब पुलिस की एक टीम मामले की जांच करते हुए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला को गोली मारने वाला क्यों था और उसने ऐसा क्यों किया?
विदेशी महिला 24 साल की है और उसका नाम थोंगखोत है. बताया जा रहा है कि वह अपनी एक दोस्त के साथ भारत घूमने आई थी और फिलहाल उदयपुर दर्शन कर रही थी. पुलिस को जांच में पता चला है कि शुक्रवार की देर रात डेढ़ बजे वह अपनी दोस्त को लेकर बाहर निकली थी. यह बात सीसीटीवी फुटेज से भी कंफर्म हुई है.
उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद
गौरतलब है कि उदयपुर में हुई इस वारदात से साफ हो रहा है कि यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां दिनदहाड़े गुंडे बंदूक लेकर पब्लिक के बीच निकल जाते हैं और फायरिंग कर देते हैं. इस तरह थाईलैंड से उदयपुर घूमने आई महिला को गोली मार दी गई. इस वारदात के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई है.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और यह आश्वासन दे रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा. अभी तक यह भी मालूम नहीं चला है कि इस वारदात में कितने लोग शामिल थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: सतीश पूनियां ने संभाली राजस्थान उपचुनाव की कमान, खींवसर में PM मोदी का जिक्र कर किसानों से कही ये बात