Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग के साथ सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. सभी प्रत्याशी अब मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे हॉट सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्‍मेदाराम बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें खेल प्रतिभा की तारीफ की हैं.


उम्‍मेदाराम बेनीवाल ने लिखा कि थार की प्रतिभा, बायतु विधानसभा क्षेत्र के रिछोली गांव के निवासी यह बच्चा अब्बास धोरों के बीच अपनी शानदार कला के प्रदर्शन से भविष्य में थार को गौरवान्वित करेगा. मैं आशा करता हूं अब्बास बेटा तुम एक दिन थार और अपने माता-पिता का नाम रोशन करोगे. थार के लाल के सुनहरे मुस्तकबिल के लिए मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं.



बाड़मेर सीट पर दूसरे चरण में हुई वोटिंग
बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. इस सीट पर 74.25 फीसदी वोटिंग हुई है. राजस्थान की अन्य लोकसभा सीटों पर जहां वोटिंग को लेकर उत्साह कम नजर आया वहीं बाड़मेर-जैसलमेर सीट के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया. यहां पिछली बार से 0.95% ज्यादा वोटिंग हुई. इसका फायदा किसे मिलेगा, इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. 


बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर जहां कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया तो वहीं कांग्रेस की तरफ से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़ा. मतदान के बाद अब तीनों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर मतदान के दौरान कई बूथों पर झड़प की खबरें भी आई. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस से सस्पेंड किए गए अमीन खान से मिले रविंद्र सिंह भाटी, कह दी ये बड़ी बात