Rajasthan Weather: राजस्थान में पारा लुढ़का, लोग ले रहे अलाव का सहारा, प्रदूषण से भी हो रही समस्या
राजस्थान में पारा लुढ़कते जा रहा है. पारा लुढ़कने से यहां का मौसम सर्द होते जा रहा है. राज्य के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का खराब स्तर चिंता का विषय बना हुआ है.
Rajasthan Big Cities Weather Reoprt Today: राजस्थान में ठंड का प्रकोप अब बढ़ने लगा है. हर दिन राजस्थान में पारा लुढ़कता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले दिनों में पारा और भी लुढ़क सकता है. लोगों के ऊपर ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. ठंड के अलावा फॉग ने राजस्थान की रफ्तार थाम ली है. इसके अलावा राज्य के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का खराब स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कोहर का काफी असर हो रहा है और दृश्यता कम होती है. आइए जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
जयपुर
प्रदेस की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया है.
अजमेर
अजमेर में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 है.
उदयपुर
उदयपुर में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 103 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
UP Weather Report: यूपी में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा. कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी