Jodhpur News: जोधपुर IIT के भव्य परिसर को देखने का खास मौका आम लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है. आईआईटी के इस ओपन हाउस इवेंट में पांच प्रमुख कार्यक्रम रखे गए हैं. इसमें लेबोरेटरी विजिट, कैंपस टूर, प्रदर्शनी, गेस्ट लेक्चरर पेपर प्रेजेंटेशन के जरिए आम व्यक्ति आईआईटी जोधपुर की यात्रा को देख सकेगा. आईआईटी जोधपुर की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी. करवड़ स्थित 852 एकड़ के कैंपस में यह 6 साल पहले ही शिफ्ट हुई है.


ओपन हाउस इवेंट के दौरान माइक्रोबॉयल फ्यूल सेल, हाइपरक्सिया चेंबर, 3D प्रिंटेड प्रोडक्ट, सेल्फ क्लीनिंग कोटिंग सोलर पैनल, लिथियम आयन बैटरी पैकेजिंग, सुपरकंडक्टिंग और एडूमेसे मैथ लैब का प्रदर्शन होगा. जोधपुर आईआईटी में यह रोबोटिक,साइंस क्विज ट्रैफिक लाइट गेम,फेस पेंट,पहेली बुझाओ खेल होंगे.


Rajasthan PTET Exam 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की तारीख का एलान, सभी 33 जिलों में 3 जुलाई को होंगे एग्जाम


पहली बार खुला है आम लोगों के लिए कैंपस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने पहली बार आम लोगों के लिए अपने कैंपस के द्वार खोले हैं. आईआईटी की ओर से 20 अप्रैल को आयोजित 'पधारो आईआईटी कार्यक्रम' में शहर के लोग शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक आईआईटी का कोना-कोना देख सकेंगे. शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर करवड़ में स्थित होने की वजह से आईआईटी ने आम लोगों, स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए शहर के 4 स्थानों से बसों का इंतजाम भी किया है. ये बसें 20 अप्रैल को शाम 4:00 बजे पावटा, शास्त्री नगर सर्किल, मंडोर सर्किल और एम्स जोधपुर के बाहर से उपलब्ध रहेंगी. कोई भी व्यक्ति इन बसों के जरिए आईआईटी पहुंच सकता है.


भव्य आईआईटी परिसर में क्या कुछ है खास जानने का मौका 



  • आईआईटी जोधपुर का भवन पश्चिमी राजस्थान की आंधियों से बचाने के लिए विशेष रूप से डोम रूप में तैयार किया गया है. डोम के नीचे तापमान करीब 5 डिग्री तक कम रहता है. डोम के ऊपर हरियाली की गई है.

  • कैंपस में 4 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जिसमें बिजली सहित अन्य व्यवस्था की गई है. आम लोग इस सुरंग को देख सकेंगे.

  • आईआईटी जोधपुर के पास देश का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर है. कंप्यूटर साइंस विभाग की लेबोरेटरी में इसे देख पाएंगे.

  • छात्र-छात्राओं की ओर से रोबोटिक सहित अन्य अनुसंधान कार्य भी देखने को मिलेंगे.

  • आईआईटी जोधपुर में 8 विभाग है. इन सबकी लेबोरेटरी आम लोग देख पाएंगे. इसमें न्यूरो साइंस लैब, पॉलीमर नैनोकंपोजिट लैब, लेजर स्कैनिंग माइक्रोस्कोप लैब, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग लैब, सैमसंग एआर-वीआर लैब, कम्युनिकेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स व इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब, मटेरियल प्रोसेसिंग लैब, सॉयल व जियोटेक्सटाइल लैब, थिन फिल्म एंड डिवाइस लैब शामिल है.


ओपन हाउस इवेंट के दौरान माइक्रोबॉयल फ्यूल सेल, हाइपरक्सिया चेंबर, 3D प्रिंटेड प्रोडक्ट, सेल्फ क्लीनिंग कोटिंग सोलर पैनल, लिथियम आयन बैटरी पैकेजिंग, सुपरकंडक्टिंग और एडूमेसे मैथ लैब का प्रदर्शन होगा.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan New Gopalan Rules: राजस्थान में शहरी क्षेत्र में गोवंश रखने के लिए नए नियम, जुर्माने से बचने के लिए जान लें जरूरी बातें