जेब में रखा रुमाल आपकी किस्मत को कर सकता है कंगाल या मालामाल जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा हावी होने लगती हैं तो ऐसा लगता है जैसे सब रास्ते बंद हो गए है. उस संकट के समय में सिर्फ ईश्वर की आस्था ही आपको आगे बड़ने की प्रेरणा देती है. ईश्वर भी कहते हैं जो अपनी स्वयं की मदद करता है मैं भी उसकी मदद करता हूं.
आज हम पंडित सुरेश श्रीमाली से जानेंगे कैसे एक मामूली सा रुमाल भी आपके लक को चमका सकता है.
अपने पास रूमाल रखना अधिकतर लोगों की आदत में होता है. आप जानकर हैरान होंगे कि रूमाल जो की अपने साथ रखा जाने वाला ये छोटा सा कपड़ा आपके व्यक्तित्व पर अच्छे-बुरे प्रभाव इफेक्ट डालता है.
ज्योतिष शास्त्र में रुमाल को लेकर कुछ उपाय बहुत ही सरल और प्रभावशाली उपाय हैं जिनको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को सुखी बना सकता है. आइए जानते है कैसे जेब में रखा रूमाल कर सकता है आपको मालामाल या फिर कंगाल
1. पॉजिटिविटी या सफलता बनाए रखने के लिए जब भी रुमाल रखें उसके चार या छ: फोल्ड करके अपनी जेब में डालें.
2. रुमाल हमेशा हल्के रंग का उपयोग में लें और हमेशा धुला हुआ रुमाल ही अपने पास रखें. क्यों कि गंदे रूमाल पर नेगेटिविटी बनी रहती है.
3.रूमाल पर पैन अथवा पैसिंल से कुछ लिखना नहीं चाहिए.
4.अपना रूमाल किसी को न दें और न किसी का न लें. ऐसा करने से आप अपना लक किसी ओर को दे देते है.
5. मंगलवार के दिन लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखे.
6. अगर खर्च आय से अधिक हो रहा है तो 5 बादाम काले रूमाल में बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें.
7. अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही तो अपने इष्ट देव के पास एक सफेद रुमाल में 11 या 21 रुपए के साथ 11 साबुत अक्षत के दाने डालकर एक पोटली बनाकर वहां रख दे. आने वाली किसी भी शुभ तिथि के दिन उस रुमाल के रुपए से प्रसाद लाकर मंदिर में भोग लगाएं. अक्षत घर के लोगो के सिर पर रख दे. और रुमाल घर का कोई भी सदस्य उपयोग में ले ले.
ये उपाय साधारण है लेकिन है असरदार. हमारे आसपास ही ऐसी कई चीजें होती है ,जिससे हम उपाय करके अपने जीवन को सरल और सुखी बना सकते हैं. सबसे मुख्य बात इन उपाय के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त या कोई शुभ दिन की जरूरत नहीं है . रुमाल के साथ आप यह उपाय कभी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
Banda Jail में बंद बाहुबली Mukhtar Ansari की होगी MP-MLA कोर्ट में वर्चुअली पेशी। khabrein tabadtod
खत्म होगा लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार, इस वक्त होगी UP TET 2021 के रिजल्ट की घोषणा