Jaipur News: राजस्थान से बाहर जाने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है. 14 ट्रेनें के रास्ते बदले गए हैं. जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कुछ कारणों से 14 रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 18208, अजमेर -दुर्ग एक्सप्रेस 7 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन में यह रेल सेवा कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी. गाड़ी संख्या 18214 अजमेर -दुर्ग एक्सप्रेस 6 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन में यह रेल कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी.


इनका बदला गया इधर मार्ग


गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी (जोधपुर) - विशाखापट्टनम 4 जनवरी को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन में यह रेल सेवा कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी. गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-सांतरागाछी रेल सेवा जो 5 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन में यह रेल सेवा कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी. गाड़ी संख्या 19608, मदार (अजमेर)- कोलकाता 6 जनवरी को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी.


गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार 4 जनवरी को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 13424, अजमेर - भागलपुर 4 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम -भगत की कोठी 2 जनवरी को विषाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी.


यहां भी किया गया है बदलाव


गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर 6 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी.गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर 5 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी. इस तरह गाड़ी संख्या 18009, सांतरागाछी -अजमेर 3 जनवरी को सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार 2 जनवरी को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर 5 जनवरी को शालीमार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया - गुडला होकर संचालित होगी और गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर 3 जनवरी को भागलपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया -गुडला होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन में यह रेल सेवा कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेगी.


ये भी पढ़ें: MP-Rajasthan Cold Wave: एमपी-राजस्थान में टूट सकता है सर्दी का रिकॉर्ड! अगले 4 दिन के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी