Vicky Katrina Wedding: होटल सिक्स सेंस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भीम सिंह के हाथ, कल होगी विक्की-कैट की शादी
अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी को लेकर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और इसकी जिम्मेदारी भीम सिंह पीलीबंगा को दी गई है.
![Vicky Katrina Wedding: होटल सिक्स सेंस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भीम सिंह के हाथ, कल होगी विक्की-कैट की शादी The security of Hotel Six Senses is in the hands of Bhim Singh, Vicky-Kat will get married tomorrow ann Vicky Katrina Wedding: होटल सिक्स सेंस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भीम सिंह के हाथ, कल होगी विक्की-कैट की शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/d8f55a76a72631a9733c12944754f802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina and Vicky Wedding: चौथ का बरवाड़ा होटल सिक्स सेंस कैटरीना कैफ विक्की कौशल की शादी समारोह का कार्यक्रम 3 दिन चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और इसकी जिम्मेदारी भीम सिंह पीलीबंगा को दी गई है. भीम सिंह ने निजी सुरक्षा के जरिए अपने बाउंसर चप्पे-चप्पे पर तैनात किए हैं जिससे कोई यह किला भेद ना सके. जिस तरह से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इच्छा जता रहे थे कि किसी तरह से शादी हो और प्राइवेसी बनी रहे जिसको लेकर कैटरीना कैफ का एक फोटो या एक झलक लेना हर किसी के लिए चुनौती बन गया है कई फैंस इस जलक लेने के लिए रात को 11:00 बजे तक अपने घर के बाहर बैठ कर इंतजार कर रहे थे.
कौन हैं भीम सिंह
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड शेरा के बारे में तो आपने सुना और देखा ही होगा. शेरा किसी को भी सलमान खान के पास आने नहीं देता है ऐसी ही सुरक्षा देने का दावा करने वाले अब एक और निजी सिक्योरिटी का इंतजाम संभालने वाले भीम सिंह पीलबंगा हैं.
भीम सिंह बॉलीवुड के सितारों की होने वाली फिल्मी शूटिंग के दौरान सुरक्षा का जिम्मादरी निभा चुके है आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मादारी, इंडिया न्यूजीलैंड मैच के दौरान निजी बाउंसर को लगाया गया लगाए गए जयपुर से अधिकतर बड़ी शादी में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
मेहमानों को भेजा गया खास मैसेज
जिस नोट की हम बात कर रहे हैं वो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विक्की और कैटरीना ने मेहमानों के लिए लिखा है – हमें उम्मीद है कि आपने जयपुर से रणथंभौर की सड़क यात्रा का आनंद लिया होगा. आप रिफरेशमेंट का आनंद लें. बैठिए, आराम कीजिए और मस्ती से भरे, रोमांचक साहसिक कार्य के लिए खुद को तैयार कीजिए। साथ ही विक्की और कैटरीना ने इस नोट में मेहमानों से अपने मोबाइल फोन को उनके कमरों में ही छोड़ने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:
UP Elections 2022: बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, सपा को बताया 'रावण सेना'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)