Kota Crime News: कोटा में पान मसाला, गुटखा, सिगरेट की चोरी कर फरार होकर उज्जैन गए आरोपियों को पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है. शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी शुभम उर्फ नक्का सेन को उज्जैन से पकड़ा गया है. यह आरोपी पूर्व में भी नकबजनी, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. 


चोरी से पहले बाइक और टैंपो से करते थे रैकी
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को सोरभ जैन ने सूचना दी थी कि उनकी सिगरेट, पान मसाले की दुकान से करीब 6-7 लाख रुपये के माल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. घटनास्थल का अवलोकन कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो पता चला कि घटना को चार से पांच आरोपियों ने अंजाम दिया है. इसके बाद जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि आरोपी बाइक और टैंपो का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.


बड़ी मात्रा में चोरी किए बीड़ी सिगरेट
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि परिवादी सौरभ जैन, निवासी लाडपुरा निक्की फेस्सी स्टोर वाले की गली कोतवाली द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि, 17 दिसम्बर 2023 को मेरी दुकान पराग एन्टर प्राईजेज शिवाजी मार्केट में स्थित है जिस पर मैं सुबह 9 बजे पर दुकान व गोदाम की साफ सफाई के लिए पहुंचा तो मैने मेरी दुकान का मैन शटर खोलकर अन्दर प्रवेश किया व देखा कि दुकान का सारा सामान फैला हुआ व गल्ला खुला मिला. मैने चैक किया तो दुकान से भारी मात्रा में सिगरेट और दूसरा सामान गायब मिला. साथ ही नगदी लगभग पांच हजार रुपए के आस पास थी, कुल लागत 6. 50 लाख से 7 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है.


48 घंटे में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को पकड़ा
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू की. साथ ही फुटेज के आधार पर मात्र 48 घंटे में वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवम सेन उर्फ नक्का (20) साल निवासी अलकरीम होटल के पास गायत्री पार्क गांधी गृह विज्ञान नगर कोटा हाल चौथ माता मंदिर के पास पुराना तेल घर कोटडी गोरर्धन थाना गुमानपुरा कोटा को दस्तयाब किया. 


साथ ही अन्य आरोपी विशाल सुमन उर्फ जटटा माली निवासी कोटडी गोर्धनपुरा थाना गुमानपुरा कोटा, आशिष कश्यप उर्फ बिट्टू, निवासी कोटडी गोर्धनपुरा एवं दो अन्य विधि संघर्षरत किशोरों की पहचान कर आरोपियों की दस्तयाबी के प्रयास के क्रम में आरोपियों की तलाश की गई. इसमें गैंग का सरगना मुख्य अभियुक्त शिवम सेन उर्फ उर्फ नक्का को उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से पकड़ लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कोर्ट रूम में बंदूक लेकर घुसा युवक, जज से बोला, 'पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी, बचा लो'