Jodhpur News: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें और यह तालमेल कैसे बैठाया जाए. आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है. हम प्रकृति से जितना दूर होते जा रहे हैं. उतना ही हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं.


इसीलिए हमें इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तारीख से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाना होगा. अगर पेड़ों को हम अपना बेस्ट फ्रेंड बनाते हैं तो उनको कैसे खुश रखा जाए, वह भी आपको जानना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपने घर, घर के आस-पास किसी गार्डन में, सड़क के पास, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने बच्चों को लेकर जाएं. वहां पेड़ पौधे लगाएं.


पेड़-पौधों का रखें ख्याल
पेड़ पौधों को लगाने तक की जिम्मेदारी के बाद आप समय-समय पर उन्हें खाद, पानी भी डालते रहना होगा. अब वृक्षों को अपना दोस्त बनाया है तो उनका ख्याल भी आपको रखना होगा, यही है आपका संकल्प. जिससे आपके चारों तरफ बहुत सारी ऑक्सीजन Produce होगी एक पॉजिटिव कदम आगे बढ़ेगा. अपका मन भी खुश रहेगा और आपके आसपास का वातावरण भी शुद्ध होगा. 


कोविड के टाइम ऑक्सीजन के लिए आपने, अपनों को तरसते देखा होगा. आप सोचिए अगर आप और हम सब एक एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी. और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे. एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे. पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा.


पर्यावरण के बिना अधूरे हैं हम
अगर हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में बड़ा ही पछताएंगे. बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ सालों में हमारी जनरेशन के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: 'डांसिंग छवि' बना कर छा गए 71 साल के ये डॉक्टर, बाईपास सर्जरी झेलने के बाद भी हौसला है बुलंद


Rajasthan में किसानों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, पढ़ें पूरी डिटेल्स