Rajasthan: 'भ्रष्टाचार पर प्रहार का यही सही समय', सचिन पायलट बोले- कर्नाटक ने congress के आरोपों को यूं ही नहीं माना सही
Rajasthan Politics: राजस्थान में भष्ट्राचार पर कार्यवाही की मांग लगातार कर रहा हूं. इस मसले पर जन समर्थन भी मिल रहा है, जिसका लाभ पार्टी को मिलना तय है.
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के युवा और कद्दावर नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) अब खुलकर अपनी बात न केवल सियासी मोर्चे पर बल्कि पार्टी आलाकमान के सामने रखने लगे हैं. हालांकि, उनके इस फैसले को पार्टी के वरिष्ठ नेता बहुत हद तक सही नहीं मानते. इसके बावजूद सचिन पायलट का कहना है कि मैं राजस्थान (Rajasthan) में भष्ट्राचार पर कार्यवाही (action against corruption) की मांग लगातार कर रहा हूं. इस मसले पर हमें जन समर्थन भी मिल रहा है, जिसका लाभ पार्टी को मिलना तय है.
साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मैंने सबको मनाया. उसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई. जब सरकार बनी तो प्रदेश का चेहरा मुख्यमंत्री हो जाता है. पार्टी की सरकार बनने के बाद हमने लगातार भ्रष्टाचार के मसले उठाए, लेकिन हमारी अपनी ही सरकार ने उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की. मैं, करप्शन और भष्ट्राचार का मुद्दा नियमित रूप से पार्टी और पब्लिक मंचों से उठा रहा हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा मैं आगे भी लगातार करता रहूंगा.
करप्शन के कार्टेल पर करना होगा प्रहार
राजस्थान में पेपर लीक भ्रष्टाचार की वजह से होता है। जब तक हम व्यवस्था में मौलिक बदलाव नहीं लाएंगे और कार्टेल पर प्रहार नहीं करेंगे तब तक सुधार नहीं होगा। पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर हम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं. जबकि भ्रष्टाचार कार्टेल के खिलाफ कार्रवाई करने का यही सही समय है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को कर्नाटक ने माना सही
कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था. उन आरोपों को लोगों ने सच माना, इसलिए वहां के लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है। अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैं, ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं. यह काम हम पिछले 4 साल से करता आ रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: कर्नाटक में जमानत जब्त, लेकिन जालंधर की जीत और यूपी में एंट्री से बढ़ा केजरीवाल का कद