Rajasthan News in Hindi: रक्षा बंधन से पहले ही रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की महिलाओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के माथे पर तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी और खुशहाली की कामना की. भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले सांगोद में एक विशेष रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने सांगोद क्षेत्र की लाडली बहनों से राखी बंधवाकर उनसे स्नेह, समर्पण और सेवा का रिश्ता स्थापित किया.


श्रद्धा और आस्था
कृषि उपज मंडी प्रांगण में अलग ही उत्साह और उल्लास नजर आ रहा था. हजारों की संख्या में महिलाएं यहां रक्षा बंधन से पहले राखी लेकर पहुंचीं. उनसे राखी बंधवाने आ रहे स्पीकर बिरला और पूर्व विधायक नागर से भले ही उनका खून का रिश्ता नहीं था,लेकिन उनके प्रति एक अटूट विश्वास उनके मन में था. उन्होंने बिरला और नागर को तिलक लगाया, रक्षा सूत्र बांधी, नारियल भेंट किया और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. बिरला और नागर ने भी उनके प्रति स्नेह और कृतज्ञता प्रदर्शित करते हुए कहा कि समर्पण और सेवा के इस रिश्ते को वे जिन्दगी भर श्रद्धा और आस्था के साथ निभाएंगे. बहनों की रक्षा के दायित्व को जीवनभर समर्पित होकर निभाएंगे.
 
ओम बिरला का संकल्प  
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि बहनों का आशीर्वाद भाई को नई प्रेरणा, ऊर्जा, शक्ति और सामर्थ्य देता है. आज इन बहनों से राखी बंधवा कर हम उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का संकल्प ले रहे हैं.इन बहनों की रक्षा का दायित्व अब हमारा है.हम अपनी बहनों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाएंगे.वे जो भी उत्पाद बनवाएंगे उसकी मार्केटिंग की व्यवस्था हम करेंगे. अभावग्रस्त परिवार की गर्भवती बहनों को पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे. उनकी स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन भी करवाएंगे.कोई भी बहन, उसका पति या परिवारजन धन के अभाव में उपचार से वंचित नहीं रहेंगे. कोटा, जयपुर, दिल्ली तक उपचार की दायित्व भी हम पूरा करेंगे.
 
भारतीय संस्कृति और संस्कार 
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि क्षेत्र की बहनों से जुड़ाव आज और प्रगाढ़ हो गया है. हमारी संस्कृति और संस्कारों में बहन और भाई का रिश्ता बेहद पवित्र और आत्मीय होता है. इन बहनों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का जो प्रण हमने लिया है,उसे हमेशा निभाएंगे.
  
 ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी निकालेगी चार परिवर्तन यात्राएं, यहां जानें पूरा कार्यक्रम