राजस्थान के अलवर (Alwar) में बीजेपी (BJP) की महिला कार्यकर्ता को 'सर तन से जुदा' (Sar Tan Se Juda) की धमकी भरा लेटर मिला है. पत्र मिलने के बाद परिजनों में दहशत है. पुलिस ने भी मामले को काफी गंभीरता से लिया है. सदर थाना अंतर्गत अपनाघर शालीमार में रहने वाली बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 13 सितंबर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) में टिप्पणी की थी. चारुल अग्रवाल का आरोप है कि पोस्ट डालने के बाद धमकी दी गई. चारुल सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए नीचे आई थी.


BJP की महिला कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा पत्र


घर के बाहर खिड़की पर एक लिफाफा मिला. खोलने पर पत्र में लिखा मिला 'तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ', ज्ञानवापी हमारा है, इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा.' चारुल आगे बताती हैं कि पत्र में आगे लिखा है कि आईआईटी दिल्ली वाली तू कितनी भी पढ़ी लिखी हो लेकिन ये मत भूलना. हमारे मजहब को लेकर कोई पोस्ट डालेगी तो तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ. ज्ञानवापी हमारा है. इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा.


Bundi Water Crisis: बूंदी में कई दिनों से बिगड़ी पानी सप्लाई की व्यवस्था, जलदाय विभाग पर मनमानी का आरोप


'गुस्ताख़ ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा'


तू ध्यान रख, 'गुस्ताख़ ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा'. चारुल के मुताबिक खत में 25 सितंबर तक हत्या कर दिए जाने की चेतावनी देते हुए लिखा तेरे 56 टुकड़े किये जायेंगे. पत्र मिलने के बाद डरी सहमी बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने फेसबुक पेज से पोस्ट डिलीट कर दी है. महिला का कहना है कि धमकी भरे पत्र की सूचना भी पुलिस को दे दी गयी है. सूचना मिलने पर सदर थाना एसएचओ अजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि मौके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर तफ्तीश की जा रही है. 


Rajasthan: इन परिवारों के घर तक गेहूं पहुंचाएंगे राशन डीलर, यूपी, आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान में योजना की तैयारी