Kota News: अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी में तीन और गिरफ्तारियां, दो हजार लोगों से सैकड़ों करोड़ की ठगी का मामला
Rajasthan News: कोटा में अपेक्षा ग्रुप की लोगों से धोखाधड़ी की जांच विशेष अनुसंधान दल कर रहा है. अपेक्षा ग्रुप के खिलाफ दर्ज मामलों में अब तक 14 डायरेक्टर व सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कोटा: राजस्थान के सबसे बडे मामलों में शुमार कोटा संभाग के अपेक्षा इन्वेस्टमेंट ग्रुप धोकाधडी मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. ये ऐसा मामला है,जिसमें एक दो या 100-200 नहीं करीब दो हजार लोगों को ठगा गया है.इस मामले में अब तक करीब 200 एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं. इस मामले में 14 डायरेक्टर भी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
अपेक्षा इन्वेस्टमेंट ग्रुप खोलकर करीब दो हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एसआईटी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमौर जैन ने बताया कि एसआईटी ने जिला परिषद बूंदी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल योगी और ग्रुप के डायेरक्टर दयाराम मालव और निलंबित बिजली विभाग कार्यालय सहायक अभियंता द्वितीय बूंदी योगेश गहलोत को गिरफ्तार किया है.
एसआईटी प्रभारी और पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड ने बताया कि दो जनवरी 2022 को इंदिरा गाधी नगर डीसीएम निवासी जितेंद्र सिंह हाड़ा ने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी.उन्होंने बताया था कि ग्रुप के डायरेक्टर्स मुरली मनोहर नामदेव,हरिओम सुमन,दुर्गाशंकर मेरोठा,दयाराम मालव सहित अन्य ने रकम जल्द दोगुनी करने तथा उस पर ज्यादा ब्याज देने की योजना में इनवेस्ट के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की है.जितेन्द्र के अलावा रिकेश, शांतिलाल, बबीता, किरण हाड़ा, अरविंद गोचर से करीब 45 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए थे. इन लोगों को इकरारनामा और भूखण्डों की फाइलें दी गई थीं.पीड़ितों ने जब निवेश की गई राशि मांगी गई तो नहीं लौटाई.इस मामले में गुमानपुरा थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.
पत्नी को बना रखा था डायरेक्टर
आरोपी सोहनलाल योगी ने अपेक्षा ग्रुप में अपनी पत्नी मंजू योगी को डायरेक्टर बना रखा था.लोगों को स्वयं डायरेक्टर बताकर ग्रुप में निवेश करवाता था.ग्रुप के टूर व बैठकों में भी स्वयं भाग लेता था.एसआईटी ने अनुसंधान के बाद बूंदी जिले के शिव कॉलोनी देवपुरा निवासी और जिला परिषद बूंदी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल योगी (53), गु्रप में डायरेक्टर कोटा के कुन्हाड़ी बडगांव निवासी दयाराम मालव (49) के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.
बिजली विभाग का सहायक अभियंता भी धोखाधड़ी में शामिल
वहीं 16 जून 2022 को फरियादी जवाहर नगर निवासी महेंद्र शर्मा ने गुमानपुरा पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर्स योगेश गहलोत और सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर उससे व उसके पुत्र नवीन शर्मा से कुल 11 लाख रुपए निवेश करवाए थे.निवेश की गई राशि नहीं लौटाई.पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.अनुसधान के बाद प्रकरण में आरोपी आरोपी बोरखेड़ा निवासी और बूंदी बिजली विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता द्वितीय योगेश गहलोत (42) को गिरफ्तार किया.
कोटा शहर में अपेक्षा ग्रुप की लोगों से धोखाधड़ी की जांच विशेष अनुसंधान दल कर रहा है. अपेक्षा ग्रुप के विरुद्ध दर्ज मामलों में अब तक 14 डायरेक्टर व सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Wedding: गूंजने लगीं शाही शहनाइयां,उदयपुर के युवराज बस चलाकर बहन के घर मायरा लेकर पहुंचे