Rajasthan Assembly Election 2023 News: विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु के निर्देशन में मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. भरतपुर की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना जिले के महारानी श्री जया कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना में भाग ले रहे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए प्रवेश-पत्र बनाये हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों के एजेंटों के लिए भी पास बनाये गए हैं.
मतगणना में भाग लेने वाले कर्मचारियों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार ज्वलनशील पदार्थ, किसी भी प्रकार का आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, गुटखा जैसी चीजों के ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. महारानी श्री जया कॉलेज के सामने से गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट किया है, परिसर के 100 मीटर क्षेत्र को आवागमन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है.
निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है, 11 टेबल ईवीएम और तीन टेबल पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. सभी काउंटिंग एजेंट्स के पास बन गए हैं साथ ही सभी काउंटिंग सुपरवाइजर और उनके सहायकों के भी पास बना दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराने के लिए कड़े इंतजान किए गए हैं.
'ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट'
सुरक्षा इंतजाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मतगणना स्थल महारानी श्री जया कॉलेज पर लगभग 700 पुलिसकर्मीयों को सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन के लिए तैनात किया गया है. महारानी श्री जया कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, अंतिम घेरा सीआरपीएफ द्वारा किया जा रहा है. बाहरी दो सुरक्षा घेरे आरएसी और स्थानीय पुलिस द्वारा किये जायेंगे. मतगणना स्थल पर जमीन और आसमान से नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन द्वारा भी मतगणना स्थल पर नजर रखी जा रही है. मतगणना स्थल पर टेम्पररी कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे उच्च अधिकारी संपर्क में रहेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply