Udaipur News: दिल्ली से उदयपुर घुमने आए तीन पर्यटकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान
Udaipur Tourist: टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों मामा भांजा उछलकर सड़क के बीच जा गिरे. वह संभल भी नहीं पाए कि ट्रक ने उन्हें कुचल डाला. तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Rajasthan News: पर्यटकों का हब कहे जाने वाले उदयपुर में शुक्रवार शाम को दिल्ली के दो पर्यटकों की जान चली गई. इन दोनों के साथ इनके भांजे की भी मौत हो गई. मौत का कारण तेज रफ्तार है. जबकि उदयपुर में वीआईपी मूवमेंट है और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है. फिर भी तेज रफ्तार ने इनकी जाने ले ली. तीनों मामा-भांजा ई-व्हीकल पर सवार थे, जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया. मौत भी ऐसे भयानक हुई कि उन्हें संभलने का समय भी नहीं मिला. तीनों के शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया.
ऐसे हुआ हादसा
हादसा वीआईपी रोड़ यानी उदयपुर का प्रवेश द्वार प्रतापनगर चौराहे पर हुआ. प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि शहर के उत्तरी सुंदरवास निवासी 15 साल के रौनक यादव और दिल्ली के करोल बाग से आए मामा मनीष उर्फ विक्की और दूसरे मामा कुणाल की मौत हुई है. तीनों ही ई-बाइक पर घूमने के लिए निकले थे. प्रतापनगर चौराहे के टर्न पर अहमदाबाद की तरफ जाते हुए ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी.
ट्रक ने भीषण टक्कर मारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों मामा भांजा उछलकर सड़क के बीच जा गिरे. वह संभल भी नहीं पाए कि ट्रक ने उन्हें कुचल डाला. तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. भीड़ जुटती देख चालक ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया. बीच सड़क पर हुए हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. इधर भीषण दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा. ट्रक को जब्त कर तीनों के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
उदयपुर घूमने के लिए आए थे
मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों उदयपुर घूमने के लिए आए थे. उन्होंने उदयपुर में कुछ दिन ठहरने का प्लान बनाया था. शाम को भी वह उदयपुर शहर में घूमने के लिए निकले थे कि यह हादसा हो गया. सूचना पर दिल्ली से परिजन उदयपुर के लिए रात को ही रवाना हो गए. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
Rajasthan: राजस्थान में जल्द आ सकती है मेडिकल शिक्षा नीति, ताकि विदेशों की ओर रुख न करें छात्र