Tika Ram Jully Accident: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हादसे का शिकार हो गए हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनका एक्सीडेंट हुआ. टीकाराम जूली को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भंडारेज के पास उनकी कार नीलगाय से टकरा जाने के बाद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना के वक्त वह अलवर से जयपुर जा रहे थे.


हादसा बुधवार रात करीब 10.00 बजे का है जब टीकाराम जूली की कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि उनके हाथ में चोट आई है और उन्हें दौसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ हो. 


सीएम भजनलाल शर्मा ने जाना टीकाराम जूली का हाल
टीकाराम जूली के एक्सीडेंट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नेता प्रतिपक्ष जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. फिलहाल, उनकी हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर हैं.


हादसे का कारण टीकाराम जूली की कार का नीलगाय से टकराना बताया जा रहा है. हालांकि अभी अन्य कारणों की भी जांच हो रही है. 


कौन है टीकाराम जूली?
साल 2023 के दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया. कांग्रेस को राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीकाराम जूली को जनता ने भारी मतों से जिताया था. मौजूदा समय में टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से विधायक हैं और अशोक गहलोत की तत्कालीन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 


विधानसभा चुनाव 2023 में उन्हें 55.56 फीसदी या नी 108,584 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के जयराम जाटव थे.


यह भी पढ़ें: 26 साल की कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कैसे सीएम भजनलाल के गढ़ में लहराया जीत का परचम, ये रहीं वजह