Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) के कुछ नेताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर राज्य विधानसभा के एलओपी टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया सामने आई है.  टीका राम जूली ने कहा कि, जो लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं, वो ही उसका कारण बता सकते हैं कि वो डर से जा रहे हैं या लालच की वजह से उन्होंने ऐसा किया है. पार्टी के भीतर पद हो या सम्मान उन्हें सब कुछ दिया गया.  अगर कुछ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं है.


टीकाराम जूली ने कहा "पार्टी को नुकसान तभी होगा, जब उसके कार्यकर्ता उसे छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है. बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है,  लेकिन वो कांग्रेस के लोगों को ही जोड़ती रहती हैं. ऐसे में फिर बीजेपी की विचारधारा कहां बची है? बीजेपी '370 पार' की बात करती हैं, लेकिन उसे डर है वो 272 सीटें भी जीत पाएगी, इसलिए बीजेपी ये सारे हथकंडे अपना रही है. सब प्रकार से प्रयासरत है."



ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल
बता दें लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की है. प्रदेश के कई कांग्रेस नेता रविवार को बीजेपी में हो गए. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दाम थाम लिया. इसमें  कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजय पाल मिर्धा, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, सुरेश चौधरी, रिजू झुनझुनवाला, रणधीर सिंह भिण्डर और उनकी पत्नी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया समेत ये नेता BJP में शामिल