Bhiwadi Firing Case: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल शर्मा सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि अलवर सहित राजस्थान अब अपराधिस्तान बन चुका है. जूली ने कहा कि भिवाड़ी में एक दिन पहले आतंकवादियों का नेटवर्क और दूसरे दिन ही ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.


उन्होंने कहा कि यह गोलीकांड नहीं बल्कि राज्य सरकार की असफलता की कहानी है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ माह में पूरे प्रदेश में अराजकता का जो माहौल पनपा है उससे प्रदेश का बच्चा-बच्चा सहमा हुआ है. जूली बोले बदमाशों में कानून नाम का खौफ खत्म हो गया है, बदमाश ऐसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. 


'प्रदेश का हर आदमी परेशान'


उन्होंने कहा कि घटना के 20 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस खाली हाथ है. जूली बोले मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देकर पुलिस चौकी के सामने से भागे थे. जूली ने आरोप लगाया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राजस्थान की भोली भाली जनता से भ्रामक बातें कर भाजपा ने सरकार तो बना ली लेकिन इस सरकार की विफलताओं पर अब प्रदेश का हर आदमी खून के आंसू रो रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों से सरेआम लूट हो रही है तो कभी गोली मारकर उनकी हत्या की जा रही है. 


गृहमंत्री की नियुक्ति बहुत जरूरी 


उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान जैसे इवेंट कर आंकड़ों का मायाजाल दिखाकर व्यापारियों को निवेश के लिए प्रदेश में बुलाया जा रहा है पर ऐसे जंगलराज जैसी स्थिति में कौन व्यापारी राजस्थान में आने की हिम्मत करेगा. जूली ने कहा कि भिवाड़ी को औद्योगिक नगरी की पहचान दी परंतु अब यहां कभी आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं तो कभी सरेआम व्यापारी से लूट और हत्या हो रही है.


टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली यात्राओं पर व्यस्त हैं उनका प्रदेश की प्राथमिकताओं पर ध्यान ही नहीं है, इसलिए राजस्थान में गृहमंत्री की नियुक्ति नितांत आवश्यकता है. जूली ने भिवाड़ी के घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली. इसके बाद मृतक ज्वेलर्स के गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी है. 


ये भी पढ़ें- छतरपुर में थाने पर पथराव को लेकर भड़के जीतू पटवारी, पुलिस पर ही खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?