Rajasthan News: जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलेकर टीना डाबी (Tina Dabi) हमेशा ही मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की चर्चा हो रही है. उनकी चर्चा इसलिए हो रही है कि क्योंकि वो गर्भवती हैं और उनके घर में नया मेहमान आने वाला है. आईएएस ऑफिसर टीना डाबी ने पिछले दिनों मेटरनिटी लीव की मांग की थी. उसको स्वीकार कर लिया गया. वहीं अब जैसलमेर को नया कलेक्टर मिल गया है.


जैसलमेर जिला कलेक्टर के पद पर रहते हुए टीना डाबी ने कुछ ऐसे फैसले किए थे, जिसके चलते वो सुर्खियों में रहीं. जैसलमेर जिला कलेक्टर के पद पर रहते हुए 16 मई को उनके एक आदेश पर सवाल उठे थे. दरअसल, उनके ही आदेश से पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया. इसमें पांच  हिंदू विस्थापितों के आशियाने को  ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद टीना डाबी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं इस विरोध के बाद उन्होंने हिंदू पाक विस्थापितों के लिए स्थाई आशियाने का इंतजाम किया.


महिलाओं ने दिया टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद
पाक विस्थापितों को भूखंड देकर स्थाई आवास भी दिया गया. हिंदू पाक विस्थापित परिवारों को आशियाना बनाने के लिए भूखंड आवंटित करने के बाद टीना डाबी खुद उन परिवारों के बीच गईं. उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई समस्या हो तो वो सीधा उन्हें बताएं. यही नहीं टीना डाबी उन महिलाओं के बीच जाकर बैठ गई और उनसे बातें करने लगीं. जब महिलाओं को पता चला कि टीना डाबी गर्भवती हैं, तो महिलाओं ने डीएम टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया. इस पर डीएम टीना डाबी मुस्कुराते हुए कहा कि बेटा हो या बेटी दोनों में कोई फर्क नहीं है.


वहीं टीना डाबी छोटी बहन आईएएस ऑफिसर रिया डाबी का 12 जुलाई को जन्मदिन था. उस दिन रिया डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसमें आईएएस ऑफिसर रिया डाबी अपने पति आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार, बड़ी बहन और अपने जीजा के साथ देखीं जा सकती हैं.


Rajasthan News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मुआवजें और नौकरी के लिए परिजनों का धरना