Rajasthan News: दौसा में कच्चा परकोटा आंदोलनकारियों की आज (शुक्रवार) पुलिस से भिड़ंत हो गयी. कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के सदस्य तिरंगा न्याय यात्रा को रोके जाने से नाराज थे. उन्होंने महुआ में पुलिस के खिलाफ धरना दे दिया. बता दें कि भरतपुर नगर निगम से पट्टा दिलाने की मांग को लेकर कच्चा परकोटे पर रहने वाले लोगों ने 15 अगस्त को तिरंगा न्याय यात्रा शुरू की थी. राज्य सरकार ने भरतपुर शहर में कच्ची नहर किनारे कच्चा परकोटा पर रह रहे लोगों के लिए मकानों का पट्टा जारी करने का आदेश दे दिया है.


आदेश में कहा गया है कि 10 अगस्त तक शुल्क जमा कराकर कच्चा परकोटा पर रह रहे लोगों को मकानों का पट्टा जारी कर दिया जाये. आरोप है कि नगर निगम प्रशासन ने सरकार के आदेश पर कार्रवाई नहीं की. नगर निगम से मकानों का पट्टा नहीं जारी होने पर कच्चा परकोटा आंदोलनकारी भरतपुर से मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए निकल पड़े. आंदोलनकारियों की तिरंगा न्याय यात्रा शुक्रवार को दौसा के महुआ पहुंची. पुलिस ने कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के सदस्यों को जयपुर जाने से रोक दिया.


तिरंगा न्याय यात्रा रोके जाने से भड़के कच्चा परकोटा आंदोलनकारी


तिरंगा न्याय यात्रा को रोके जाने से नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. पुलिस ने तिरंगा न्याय यात्रा को जयपुर जाने नहीं दिया. आंदोलनकारियों ने धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के संरक्षक और पूर्व पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि हजारों की संख्या में लोग भरतपुर नगर निगम से पट्टा वितरण करने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर तिरंगा यात्रा निकालकर जयपुर कूच करने का फैसला लिया. महुआ पुलिस ने जयपुर जाने से तिरंगा न्याय यात्रा के काफिले को रोक दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भरतपुर के रहने वाले हैं. फिर भी नगर निगम प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है. अब कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने फैसला लिया है कि सरकार की कमेटी के आने तक धरना जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें-


उदयपुर हिंसा पर सामने आई वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?