तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर आचार्य संगम का विवादित बयान, बोले- 'वह क्यों चुप हैं जो...'
Tirupathi Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद पर आचार्य संगम ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ठेकेदार और धर्मगुरु चुप्पी साधे हैं. आचार्य संगम ने दोषियों को दंडित करने की मांग की है.
Tirupati Mandir Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले पर अब फिर सवाल उठ रहे हैं. जयपुर में आचार्य संगम ने एक वीडियो जारी करके कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि चार दिन से अधिक समय बीत गया लेकिन लोग सामने नहीं आए, चुप्पी साध रखी है.
उन्होंने उस वीडियो में यह भी कहा है कि कुछ हमेशा ठेकेदारी करते थे, अब वो चुप हैं. यह ठीक है नहीं है. आचार्य संगम के इन सवालों की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि ठेकेदार इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं. धर्म संसद के लोग जो हर छोटी-बड़ी बात पर बयान देते हैं, वो इस गंभीर मुद्दे पर मौन क्यों हैं?
वृंदावन के आचार्य संगम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये धर्म के साथ घिनौना खिलवाड़ है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए?
डेढ़ मिनट के वीडियो में कई सवाल
आचार्य संगम ने अपने वीडियो में कहा कि लोगों की चुप्पी ही कई सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा, "अपनी इस व्यास पीठ से अपील कर रहा हूं कि आस्था और भावनाओं को बचाने के लिए जाइए और अन्याय के खिलाफ बोलिए." उन्होंने युवाओं को अलख जगाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि आज हम नहीं बोलेंगे तो कभी नहीं बोलेंगे. इसलिए चुप नहीं बैठने वाले हैं.
कौन हैं आचार्य संगम?
आचार्य संगम अंबाला के रहने वाले हैं. उन्होंने सम्पूर्णानन्द ब्रह्मचारी से सनातन धर्म की सेवा और रक्षा का ज्ञान लिया है. आचार्य अग्नि अखाड़े से जुड़े हुए हैं और पिछले कई वर्षों से राम कथा वाचक का काम कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान देश और विदेश में अपनी कथाओं का गान किया है. उनका कहना है कि लगातार सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: मावली में मदरसे के लिए भूमि पर विवाद, कलेक्टर ने की आवंटन रद्द करने की मांग