Jodhpur Weather: जोधपुर में आसमान से बरस रही आग, लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए प्रशासन ने शुरू किया ये काम
Jodhpur Temperature: जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण ने एंटी स्मोग गन की 4 गाड़ियां खरीदी हैं, बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए इन गाड़ियों को खरीदा गया है
Jodhpur News: पूरा भारत इस समय भीषण गर्मी का सितम झेल रहा है. बात अगर राजस्थान की करें तो यहां के लगभग 13 जिलों में शनिवार को तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया. प्रदेश वासियों को अभी गर्मी और लू से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने और लू चलने की आशंका जताई है.
गर्मी से राहत देने ले लिए सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव
बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए जोधपुर नगर निगम ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. नगर नगम एक्सईएन हिमांशु गहलोत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है, गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी देकर पानी छिड़काव की गाड़ियों को रवाना किया. जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण ने एंटी स्मोग गन की 4 गाड़ियां खरीदी हैं. प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए इन गाड़ियों को नगर निगम के द्वारा खरीदा गया है. इन दिनों जोधपुर का तापमान 47 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.
पेड़-पौधों व सड़कों से हटाई जाएगी धूल व मिट्टी
एंटी स्मोग गन की एक गाड़ी की क्षमता 6000 लीटर की है. वहीं, तीन गाड़ियां दो-दो हजार लीटर की हैं. इन गाड़ियों में टैंकर का पानी भरकर चलाया जा रहा है. गाड़ियों को औद्योगिक क्षेत्र में चलाया जाना है जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके. इन गाड़ियों से पानी का छिड़काव कर सड़क पर लगे पेड़-पौधों से धूल मिट्टी बी साफ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: