Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर की सुंदरता से सभी लोग परिचित हैं. यह देश के बेहतरीन टूरिज्म सिटी में से एक है. अब इसे बेस्ट टूरिज्म सिटी के साथ-साथ बेस्ट क्लीन सिटी बनाने की कवायद शुरू की गई है. इसके लिए उदयपुर नगर निगम ने कई बड़े निर्णय लिए है.सबसे बड़ा निर्णय यह है कि अब स्वच्छता के लिए पार्षद खुद वार्डों में घूमेंगे.वार्डों में रात्रि गश्त की व्यवस्था भी की जाएगी.इसके अलावा सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई नगर निगम की ओर से की जाएगी.


क्या तय हुआ नगर निगम की बैठक में


नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी और समिति अध्यक्ष (शहरकोट अंदर) वेणी राम सालवी की अध्यक्षता में बैठक हुई.उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की टीम उदयपुर शहर का आकस्मिक निरीक्षण करेगी. हालांकि नगर निगम इसको लेकर तैयार है फिर भी समिति सदस्यों द्वारा और आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. इससे उन बिंदुओं पर ध्यान देते हुए यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उन्हें पूरा किया जा सके.


बैठक में नगर निगम द्वारा दिन में सफाई निरीक्षण हेतु कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन इनका कार्यालय समय शाम छह बजे समाप्त हो जाता है.शहर में रात्रि को संचालित होने वाले रेस्टोरेंट्स, ठेला गाड़ी आदि पर देर रात तक काम चलता रहता है.ये अपना कचरा रात में सड़क पर फेंक देते हैं. इसे देखते हुए रात में भी दो कर्मचारियों का नियुक्त किए जाएंगे.इसका मकसद रात में सड़क पर कचरा फेंकने की घटनाओं को रोकना है.जल्दी ही नगर निगम यह काम शुरू करेगा.इसके साथ ही व्यवस्थाओं को जांचने और मॉनिटरिंग के लिए पार्षद अपने वार्ड में घूमेंगे.


शहर में लगने वाले ठेले होंगे व्यवस्थित


समिति के सदस्य रमेश जैन ने शहर में ठेला संचालकों द्वारा अपने ठेले बेतरतीब तरीके से खड़ा करने से बिगड़ रही शहर की सुंदरता की बात उठाई. इसके बाद तय किया गया कि शहर में लगने वाले ठेलों को व्यवस्थित करवाया जाएगा.इस कार्य में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा.


नगर निगम सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.अभी भी कई लोग अपने घरों और दुकानों का कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं.उपमहापौर पारस सिंघवी ने तय किया कि शहर में ऐसे कचरा पॉइंट जहां पर लोगों और रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा कचरा डाला जाता है, वहां पार्षद की अनुशंसा पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे.सड़क पर कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.कई शहरवासियों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में कचरा डालना शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी भी कुछ शहरवासी सड़क पर कचरा फेंक रहे हैं.इससे शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी.


मच्छर मारने वाले वाली दवा का छिड़काव होगा


उप महापौर और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर शहर में छिड़काव करने वाली दवाई लाकर कार्य प्रारंभ करवाएं जिससे मच्छर की समस्या ना हो. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने इशारों में कहा- 'अपने हो सकते हैं पराए', क्या निशाने पर थे सतीश पूनियां?