Rajasthan News: राजस्थान के टोडाभीम में एक मूक बधिर लड़की को जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां, मौत के 11 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई, वहीं अब इसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म होती नजर आ रही है. इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और जयपुर से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार को घेरा है.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं साथ ही उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया है. इसके अलावा खाचरियावास ने अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
कांग्रेस नेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. टोडाभीम के गांव दादनपुर निवासी मुक बधिर बेटी डिंपल मीणा को जिस तरह ज़िंदा जलाकर मार दिया जाता है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, यह अत्यंत वीभत्स, निंदनीय और दिल दहला देने वाली घटना है. सरकार व पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त से सख्त कड़ी से कड़ी सजा दे."
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
इधर आज बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं इस घटना के दस दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है, जिसको लेकर परिजनों में गुस्सा है. उन्होंने आज डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.
जयपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि 11 मई को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बालिका को जिंदा जला दिया. इसके अलावा उसे इसी हालत में अज्ञात स्थान पर छोड़ कर चले गए. किसी तरह बालिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
चार जून से पहले राजस्थान की सियासत में अलग सुगबुगाहट, बीजेपी-कांग्रेस में हो रही इस बात की चर्चा