Hanuman Jayanti 2023: आज जोधपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, यहां जानें किस मंदिर में होगा कौन सा कार्यक्रम
Rajasthan News: सिवांची गेट सोहमगढ़ स्थित हनुमान शनिधाम में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.मंदिर के पुजारी के मुताबिक सुबह हनुमान जी की पूजा,अभिषेक, सर्व बाधा निवारण, हवन किया जाएगा.
Rajasthan News: देश दुनिया में संकट मोचन भगवान श्री हनुमान का जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2023) मनाने की तैयारियां चल रही है. गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जोधपुर शहर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस अवसर पर भगवान श्री हनुमान और राम मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे.हनुमान जयंती पर शहर के अधिकांश हनुमान मंदिरों में सवामणी व सुंदरकांड पाठ के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे.इसको लेकर मंदिर पर आकर्षक लाइट से रोशनी करने के साथ फूल मंडली की जा रही है.मंदिरों को खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है.
फूलों से सजाए गए हैं मंदिर
पाल रोड स्थित पाल बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा. मंदिर के पुजारी मदनने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार फूल मंडली के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी की जाएगी.सुंदरकांड का पाठ होगा. वहीं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शिव सागर स्थित बड़ा रामद्वारा में गुरुवार को सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा.संत रामप्रसाद के सानिध्य में संत मंडल की ओर से दोपहर 1:00 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जाएगा.
संत पुनाराम व संत सतगुरु देव सोहम आश्रम के भक्तों की ओर से गुरुवार को भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
सोहम मंडल के वरिष्ठ गायक चंद्रसिंह और नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति किया जाएगा. मदनदास ने बताया कि हनुमान जी का विशेष श्रंगार कर सवामणी प्रसादी का आयोजन के बाद हनुमान जी को भोग लगाया जाएगा.
हनुमान जी को सवामणि का भोग
सिवांची गेट सोहमगढ़ स्थित हनुमान शनिधाम में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.मंदिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि सुबह हनुमान जी की पूजा,अभिषेक, सर्व बाधा निवारण,हवन के बाद हनुमान जी को सवामणि का भोग लगाया जाएगा और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा.
भगवान हनुमान जन्मोत्सव का छह अप्रैल को बालाजी मंदिर जालोरी गेट के अंदर 108 सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा. उड़ान फाउंडेशन और बालाजी मंदिर विकास समिति की ओर से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाएगी.आकर्षक रोशनी विशेष फूल मंडली और भगवान को रोठ का भोग भी लगाया जाएगा.उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है. दोपहर 3:30 बजे से हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें