इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के दिंसबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी कारण से आप अब तक फॉर्म न भर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है, संभावना है कि अब ऐसा न हो इसलिए जल्द अप्लाई कर दें.


आवेदनों के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ignou.ac.in


जरूरी तारीखें -


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली द्वारा कोविड कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए दिसंबर - 2021 की फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बिना किसी विलम्ब शुल्क के 23 दिसम्बर 2021 रखी गई है. विलम्ब शुल्क 1100 रुपये के साथ परीक्षा फार्म 31 दिसम्बर 2021 तक भरे जा सकते हैं. ये भी जान लें कि इग्नू की दिसंबर 2021 की सेमेस्टर परीक्षायें 20 जनवरी 2022 से आरम्भ होंगी. इसका टाइम-टेबल इग्नू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.


अन्य जरूरी जानकारी -
दिसंबर-2021 की फाइनल परीक्षा के लिए फार्म इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.acin पर दिए हुए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है.
किसी भी तरह की अन्य सूचना अथवा परेशानी की स्थिति में परीक्षार्थी अपने निकटवर्ती अध्ययन केंद्र अथवा इग्नू - क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर (फ़ोन नंबर 0761-2600411, 2609896) से संपर्क कर सकते हैं. ये केवल जबलपुर के कैंडिडेट्स के लिए है.


फीस वापसी –


वे कैंडिडेट्स जो पहले ही इस परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन कर चुके हैं उन्हें उनकी लेट फीस वापस की जाएगी.  


गौरतलब है कि इसके पहले भी दो बार दिसंबर टीईई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ चुकी है. पहले ये तारीख 15 दिसंबर थी जो बाद में 19 दिसंबर हुई और अब 23 दिसंबर कर दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में Junior Resident के एक हजार से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, ये है न्यूनतम योग्यता   


Chhattisgarh Forest Department Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन