(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Children's Vaccination: 15+ बच्चों का वैक्सीनेशन का दूसरा दिन आज, जानें दिल्ली, यूपी समेत देश के बाकी राज्यों में कितने बच्चों को मिला 'सुरक्षा कवच'
देश भर में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पहले ही दिन देश में 40 लाख बच्चों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया गया है.
Children's Vaccination: कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. आज बच्चों के वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन करीब 40 लाख बच्चों को कोरोना का टीका दिया गया. जबकि अब तक 54 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस बार कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ ओमिक्रोन की दहशत भी है. यही वजह है कि बच्चों को कोरोना का टीका दिलवाने के लिए पहले दिन से ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ नजर आयी. चलिए यहां जानते हैं 15 से 18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के पहले दिन किस राज्य में कितने बच्चों का टीकाकरण किया गया.
15-18 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के पहले दिन किस राज्य में कितने बच्चों का हुआ टीकाकरण
- आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 20998 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है
- मध्य प्रदेश ने पहले दिन 8 हजार से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. राज्य में 10 लाख बच्चों को वैक्सीन देने का दावा किया जा रहा है.
- चंडीगढ़ में 1836 बच्चों पहले दिन कोरोना के खिलाफ टीका दिया गया
- राजस्थान में शाम साढ़े पांच बजे तक 3 लाख से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया.
- बिहार में 15-18 आयुवर्ग के टीकाकरण के पहले दिन 1 लाख 60 हजार 871 बच्चों को वैक्सीन दी गई.
- झारखंड में 45 हजार 653 बच्चों का टीकाकरण किया गया.
15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है. वहीं देश के व्यस्क आबादी को कोवैक्सीन या कोविशील्ड और स्पुतनिक V का टीका दिया जा रहा है. वहीं जिस तरह राज्य सरकारों ने जबरदस्त इंतजाम किया है और बच्चों के पैरेंट्स उत्साह दिखा रहे हैं, अगर उसी रफ्तार से वैक्सीनेशन चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब देश में 15 से 18 साल के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़े