Rajasthan News: टोंक में जिला शिक्षा अधिकारी का फरमान चर्चा का विषय बन गया है. शिक्षक भी आदेश को पढ़कर दंग रह गए. देखते देखते मामला सूबे की सुर्खियां बन गया. शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों तक जानकारी पहुंची. उन्होंने आदेश निकालनेवाले जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली को फटकार लगाई. डीईओ केसी कोली ने उच्चाधिकारियों को बताई वजह भी कम चौंकानेवाली नहीं थी. मंगलवार को सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाम एक आदेश जारी हुआ. पत्र के जरिए सभी स्कूलों में मजार और मस्जिद की डिटेल्स मांगी गई थी.


DEO का अजीबो गरीब फरमान हो गया चर्चित 


आदेश था कार्यालय छोड़ने से पहले सूचना देना सुनिश्चित करें. अचानक मांगी गई अजीब सूचना से अधीनस्थ अधिकारियों और सभी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग में डीईओ के आदेश की चर्चा शुरू हो गई. ज्यादातर स्कूलों ने आनन-फानन सवाल का जवाब भी भेज दिया. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की प्रति उच्चाधिकारियों तक भी पहुंची. अधिकारियों ने डीईओ से आदेश के संबंध में जवाब मांगा. उनसे जानकारी जुटाने का कारण पूछा गया.



Rajasthan: रेल कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw बोले- 'पहले काम की बात करो'


फटकार लगने पर बताया चौंकानेवाला कारण


अधिकारियों ने जानना चाहा कि किसके आदेश पर स्कूलों में मंदिर और मस्जिद की डिटेल्स मांगी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी कोली ने बताया कि मंगलवार को ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. उस वक्त एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए जानकारी चाही कि टोंक जिले के कितने स्कूलों में मस्जिद या मजार स्थापित है. उस वक्त मेरे पास सूचना उपलब्ध नहीं थी. फोन पर सीबीआई ऑफिसर ने कहा कि स्कूलों से तुरंत जानकारी लेकर बताओ. कॉल के बाद ही आदेश जारी कर शाम तक स्कूलों को मंदिर मस्जिद की जानकारी भेजने को कहा था. डीईओ का जवाब सुनकर अधिकारियों ने हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलती न हो.