(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News Top 5 Headlines: सचिन पायलट पर क्या कह गए रंधावा? पढ़ें राजस्थान की टॉप 5 खबर
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 28 जून की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से सियासी हलचल तेज हो गई. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
पूर्वी राजस्थान में MBC समाज का कितनी सीटों पर असर: राजस्थान के चुनाव में हर बार यहां के पूर्वी हिस्से के वोटर्स का मूड समझना ज्यादा मुश्किल रहता है. क्योंकि पूर्वी राजस्थान के वोटर्स का मूड हर बार बदल जाता है. पूर्वी राजस्थान में कुल सात जिले आते हैं. इन जिलों में एमबीसी और मीणा समाज का ज्यादा का प्रभाव है. इस बार भी यहां एमबीसी समाज के वोटर्स का मूड बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि इस पर खुद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला कई राजनीतिक इशारे कर चुके हैं. Read More
CM गहलोत ने कहा कुछ ऐसा कि ठहाके मारकर हंसने लगे लोग
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम गहलोत बीते दिन भी मेवाड़ में रहे. यहीं डूंगरपुर में एक अजीब ही वाकया हुआ जिसे देख कई लोगों के ठहाके छुट गए, तो कई लोग दंग भी रह गए. यह तब हुआ जब महंगाई राहत कैंप में सीएम गहलोत ने एक बात कही. वह बोले- 'अरे कालू तू तो 25 साल का जवान लग रहा है.' यह सुनते ही पहले सभी दंग हुए और फिर जोर से हंसने लगे. आइये जानते हैं मुख्यमंत्री ने ऐसा किसे और क्यों कहा? Read More
कन्हैयालाल हत्याकांड को 1 साल, अभी तक आरोप तय नहीं
कन्हैयालाल हत्याकांड, यह नाम सिर्फ सुनना काफी है क्योंकि इसके बाद रौंगटे खड़े हो जाते हैं. वह वीडियो जिसमें आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी कन्हैयालाल की हत्या करते दिखाई दिए वह देख दहशत बैठ जाती है. इसी नृशंस आतंकी हत्याकांड को आज एक साल पूरा हो गया है, लेकिन उदयपुर वासियों के लिए मानो इसकी याद जरा भी धुंधली नहीं हुई. यहां हर एक को पूरा घटनाक्रम याद है. Read More
पायलट को लेकर क्या बोल गए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा
राजस्थान में गर्मी के साथ-साथ सियासी तापमान भी चढ़ने लगा है. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से सियासी हलचल तेज हो गई. इस बीच कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जिसके डीएनए में कांग्रेस है वो पार्टी के खिलाफ बात नहीं कर सकता. Read More
कांग्रेस नेता की हत्या पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM गहलोत को घेरा
बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा के मिठोड़ा गांव में अपने फार्म हाउस पर सो रहे पूर्व सरपंच और कांग्रेस के नेता की बदमाशों ने गला काट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आम सिंह रात के समय अकेले ही फार्म हाउस पर सो रहे थे. मंगलवार सुबह उनका बेटा चाय लेकर पहुंचा तो देखा आम सिंह छत पर खून में लथपथ पड़े थे. आसपास जमीन पर भी खून फैला हुआ था. बेटे ने रिस्तेदारों और पुलिस को सूचना दी. Read More