केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कांग्रेस पर हमला: केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Ashwini Choubey) इन दिनों कोटा दौरे पर हैं. यहां बीजेपी के '9 साल बेमिसाल' से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत की और मीडिया से भी मुखातिब हुए. चौबे ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. मंत्री चौबे ने कहा कि ये लोग सीबीआई और ईडी का हलावा देते हैं. जो लोग जनता की गाढ़ी कमाई खा रहे हैं, वे जेल के पीछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो बिहार से भी ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है. Read More


अर्जुन राम मेघवाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
 एबीपी लाइव ने केंद्रीय कानून मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार अर्जुन मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) का इंटरव्‍यू किया. मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक द्वंद और मानेसर के घटनाक्रम में बीजेपी की भूमिका के बारे में चर्चा की. आप भी पढ़िए अर्जुन मेघवाल से बातचीत के प्रमुख अंश. Read More


राजस्थान में फिर गिरा तापमान, इन जगहों पर होगी बारिश
राजस्थान में बारिश के साथ ही साथ आंधी और तूफान भी लगातार आ रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं, आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार हैं. शुक्रवार को कुछ स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज हुई है. Read More


कांग्रेस सह-प्रभारी ले रहीं कार्य़कर्ताओं से फीडबैक
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रभारी, सह प्रभारी सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और साथ ही रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. प्रदेश में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चली खींचतान जगजाहिर है. हालांकि, कांग्रेस के आलाकमान ने दोनों को दिल्ली बुलाकर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने और दोनों की आपस में सुलह कराने की बात कही है. लेकिन कार्यकर्ता अभी भी दो जगह बंटे हुए हैं.   Read More


वैभव गहलोत के समर्थकों ने ऐसे मनाया उनका जन्मदिन
 राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) का जन्मदिन शुक्रवार को उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस दौरान शहरभर में कई आयोजन रखे गए. आरसी अध्यक्ष और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ तलवार से केक काटा और आशीर्वाद भी लिया. Read More


ये भी पढ़ें- Rajasthan: सचिन पायलट के समर्थक MLA वेद प्रकाश सोलंकी बोले- 'हम सब कांग्रेस के साथ लेकिन...'