Rajasthan Top 5 News Headlines: सात आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, राजस्थान की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 01 जून 2023 की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. राजस्थान में सात IAS अधिकारी और 30 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है.सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के तबादले: राजस्थान सरकार ने 2 जून, शुक्रवार को 7 IAS अधिकारी और 30 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. सरकार ने 3 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है. राजस्थान सरकार ने 2 जून, शुक्रवार को 7 IAS अधिकारी और 30 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. सरकार ने 3 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है.Read More
कांग्रेस के सहप्रभारियों ने लिया फीडबैक
राजस्थान में इसी साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त तीन सहप्रभारियों को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है. सहप्रभारी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.Read More
घंटों में सुलझाया सालों का विवाद
कोटा में एक स्थान ऐसा हैं, जहां 10 साल से एक समस्या चली आ रही थी, लेकिन अब तीन घंटे के अंदर ही इस लंबी समस्या का समाधान कर दिया गया, इसके लिए भारी पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहा. परेशानी थी एक सड़क बनने की. जब तक पूरी सड़क नहीं बन गई पुलिस और प्रशासन वहां डटा रहा. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए. यह मामला कोटा के कुन्हाडी क्षेत्र का है, जहां कुछ अतिक्रमियों ने सड़क पर ही दीवार बना रखी थी और रास्ता बंद कर रखा था. Read More
पेपरलीक के मास्टरमाइंड की प्रेमिका
राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण का अब पीटीआई भर्ती से भी कनेक्शन सामने आया है. उसकी प्रेमिका प्रियंका विश्नोई का भी पीटीआई भर्ती में चयन हो गया था, लेकिन रिजल्ट जारी करने से ठीक पहले जांच-पड़ताल में उसका नाम नजर आने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उसका चयन निरस्त कर दिया. पिछले साल दिसंबर में सारण के जयपुर स्थित ठिकानों पर पुलिस की दबिश में कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां मिली थीं. इसके बाद से प्रियंका को मानसरोवर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था.प्रियंका के पास ओमप्रकाश जोगेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी विवि की डिग्री थी.Read More
नकली आईपीएस गिरफ्तार
राह चलते लोगों को रोक कर पुलिस का नकली रौब जमाने वाले और लोगों को दादागिरी दिखाकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. कोटा पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को धर दबोचा है, जो फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को लूटता था. ये आरोपी अकेले लोगों को शिकार बनाया करता था. इसके पास आईपीएस और इंस्पेक्टर की वर्दी के साथ बूट, बेल्ट, टोपी और अन्य सामान रहता था ताकि लोगों को शक न हो और वह लोगों को ठग सके. कोटा में भी आरोपी ने पुलिस का रुतबा दिखाकर एक लड़का-लड़की को रोक कर अपनी गाड़ी में बैठाकर दूर ले गए और वहां पैसे ऐंठ लिए. साथ ही ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवा दिए, जिसके बाद आरोपी उन्हें वापस कोटा मुख्य मार्ग पर छोड़कर चला गया.Read More
ये भी पढ़ें