Rajasthan Top 5 News Headlines: CM अशोक गहलोत के बेटे की ED से शिकायत करेंगे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राजस्थान की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 09 जून की दोपहर तक राजस्थान की 5 बड़ी खबरें. BJP MP का आरोप है कि एक शेल कंपनी का होटल फेयरमोंट में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश है. सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में पाएं.
मुख्यमंत्री के बेटे की ईडी से शिकायत: राजस्थान के बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 5,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DOIT&C) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शिकायत दर्ज कराने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के खिलाफ शुक्रवार को एजेंसी को एक अलग से शिकायत दर्ज कराएंगे. उनकी टीम ने बताया कि सांसद मीणा शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचेंगे और वैभव गहलोत और फेयरमोंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के खिलाफ 'सबूत' सौंपेंगे.Read More
अलवर में कुल्फी बनी आफत
राजस्थान के अलवर जिले में गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कई लोगों ने कुल्फी खाई, लेकिन यही कुल्फी आफत का कारण बन गई. दरअसल, राजगढ़ रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से बच्चों सहित करीब 60 लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए राजगढ़, रैणी और बांदीकुई अस्पतालों में एडमिट कराया गया. इनमें से 7 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अलवर और जयपुर रेफर कर दिया गया है.Read More
सीएम अशोक गहलोत का मेवाड़ दौरा
राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. सत्ताधारी कांग्रेस की बात करें, तो सीएम गहलोत बैक टू बैक मेवाड़ का दौरे कर रहे हैं. 12 जून को भी वह बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत की नजर मेवाड़ की 28 सीटों पर नजर है, क्योंकि कांग्रेस यहां बीजेपी से पिछड़ी हुई है. साथ ही मेवाड़ में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. इसे देखते हुए भी सीएम गहलोत मैदान में उतर गए हैं. Read More
बांसवाड़ा में कब होगा मैंगो फेस्टीवल
फलों के राजा आम का उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार को मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. यह फेस्टिवल शहर के कुशलबाग मैदान में लग रहा है. इसमें 50 प्रकार की आम की वैरायटी प्रदर्शित होंगी. यानी एक ही जगह 50 प्रकार के आम देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. पिछले दिनों हुई बारिश से हुए खराब के बाद चर्चाएं चल रही थीं कि इस बार आम फेस्टिवल होगा या नहीं लेकिन प्रसाशन ने चर्चाओं पर लगाम लगते हुए किसानों से बात कर फेस्टिवल करने का फैसला लिया और आज से इसकी शुरुआत होने जा रही है. शुरुआत आज शाम 5 बजे होगी जो 3 दिन तक चलेगा. Read More
धर्म परिवर्तन के खिलाफ रैली 18 को
हल्दीघाटी युद्ध दिवस पर 18 जून को उदयपुर शहर में जनजाति सुरक्षा मंच हुंकार महारैली का आयोजन करने जा रहा है. इस महारैली में पूरे राजस्थान के जनजाति समाज के लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक लाख लोग इकट्ठे होंगे. बताया गया कि सभी एक स्वर में धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपनी मांग रखेंगे. Read More
ये भी पढ़ें