राजस्थान में एक और मुफ्त वाली योजना: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) प्रदेश की महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन (Free Mobile Phone) की सौगात देने वाले हैं. अब इसके लिए कांग्रेस नया प्लान भी तैयार कर रही है. दरअसल, अभी तक योजना थी कि फ्री फोन देने के लिए टेंडर निकाला जाएगा, लेकिन अब माना जा रहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसी सुविधा की जाएगी कि महिलाएं खुद मोबाइल फोन खरीद सकें. Read More
कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला
सांगोद के विधायक और राजस्थान के पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. भरत सिंह ने एक पत्र इस बार कोटा रेंज के आईजी को लिखा है, जिसमें उन्होंने दो घटनाओं का उल्लेख किया है. बारां में नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कांग्रेस के ही महासचिव राजेन्द्र मीणा द्वारा हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने दो विधायकों को कटघरे में खड़ा किया है. Read More
बिजली उपभोक्ताओं को राहत
राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. इसका आदेश जारी हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए 31 मई को सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की थी. जो अब जयपुर डिस्कॉम द्वारा इस घोषणा की पालना करते हुए जून, 2023 की शुरू हुई बिलिंग में घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है.Read More
नेत्रदान में कोटा का योगदान
कोटा नेत्रदान के मामले में राजस्थान में दूसरे स्थान पर है. कोटा में रक्तदान के साथ ही नेत्रदान पर भी बेहतरीन काम हो रहा है. वर्ष 2011 में कोटा में नेत्रदान की शुरूआत हुई और पहला कॉर्निया लाया गया. उसके बाद छोटा सा पौधा आज वटवृक्ष बन गया है. कोटा से शुरू हुआ उजियारा फैलाने का कार्य अब गांव ढाणी तक पहुंच गया है. पूरा हाड़ौती संभाग अब नेत्रदान के लिए जाना जाने लगा है. इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका शाइन इंडिया फाउंडेशन और नेत्रज्योति मित्रों की है जो 24 घंटे कॉर्निया लेने के लिए तैयार रहते हैं. Read More
सफाई कर्मियों की भर्ती
राजस्थान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 को लेकर राज्य सरकार ने 13 हजार 184 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. राजस्थान राज्य के आठवीं पास महिला, पुरुष अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकेंगे. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपनी बजट घोषणा 2023 में नगर निगम के तहत कुल 13 हजार 184 रिक्त पदों पर सफाई कर्मचारी संविदा भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की थी. नगर निकाय की ओर से गठित चयन समिति साक्षात्कार के जरिए भर्ती करेगी. Read More
ये भी पढ़ें